Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (cm bhagwant mann cabinet meeting big decision) सीएम भगवंत मान केबिनेट बैठक में आज बड़े फैसले लिए गए। राज्य का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से पैट्रोल डीज़ल पर वैट बढ़ाने के साथ साथ बिजली पर दी गई सब्सिडी भी खत्म की गई है।
कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि 7 किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर 600 यूनिट से ऊपर मिल रही सब्सिडी को भी सरकार ने खत्म कर दिया है.
यह तीन रुपये प्रति यूनिट थी. यह निर्णय मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया।
नई कृषि नीति तैयार करने को मंजूरी
किसानों की भलाई सुनिश्चित करने और अनाज उत्पादन में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में मंत्री मंडल ने वीरवार को राज्य के लिए नई कृषि नीति तैयार करने को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में पारंपरिक खेती संकट के कगार पर है और अनाज उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए नई कृषि नीति की आवश्यकता है।
आने वाली पीढ़ियों के लिए भूजल को बचाने और कृषि को लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए भी नई कृषि नीति आवश्यक है।
बैठक में यह तय किया गया कि नई कृषि नीति तैयार करने के लिए सभी प्रमुख हितधारकों की राय ली जाएगी।
पंजाब के लिए नई शिक्षा नीति पेश करने पर बनी सहमति
कैबिनेट ने कौशल और तकनीकी आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में नई शिक्षा नीति लागू करने पर भी सहमति व्यक्त की।
इससे राज्य के युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा होंगे और वे पंजाब की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का अभिन्न हिस्सा बनेंगे।
इस नीति से राज्य में शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा, जिससे युवाओं को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।
अधिक से अधिक व्यापारियों को लाभ देने के लिए ओ.टी.एस.-3 का दायरा बढ़ेगा
मंत्री मंडल ने पंजाब के अधिक से अधिक व्यापारियों को लाभ देने के लिए वेट के लंबित मामलों के निपटारे हेतु ओ.टी.एस.-3 का दायरा बढ़ाने पर सहमति जताई।
पूरी तरह नाकाम रही पिछली योजनाओं के मुकाबले वर्तमान योजना से व्यापारियों को अधिक लाभ हुआ है,
जिससे इस ओ.टी.एस. के माध्यम से राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 164 करोड़ रुपए अधिक अर्जित किए। इस योजना का दायरा बढ़ाने के लिए आधिकारिक आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।
मंत्री मंडल ने राजस्व 2400 से 3000 करोड़ तक बढ़ाने का लिया निर्णय
सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए मंत्री मंडल ने डीजल पर वैट की दर 12 प्रतिशत + 10 प्रतिशत सरचार्ज या 10.02 रुपए प्रति लीटर (सरचार्ज सहित) से बढ़ाकर 13.09 प्रतिशत + 10 प्रतिशत सरचार्ज या 10.94 रुपए प्रति लीटर (सरचार्ज सहित) जो भी अधिक हो, कर दिया है,
पेट्रोल पर वेट 15.74 प्रतिशत + 10 प्रतिशत सरचार्ज या 14.32 रुपए प्रति लीटर (सरचार्ज सहित) से बढ़ाकर 16.52 प्रतिशत + 10 प्रतिशत सरचार्ज या 14.88 रुपए प्रति लीटर (सरचार्ज सहित) जो भी अधिक हो, कर दिया गया है।
इसके परिणामस्वरूप, डीजल पर वैट 92 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर बढ़ेगा।
राज्य सरकार ने 7 किलोवाट से अधिक लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने का भी निर्णय लिया। इससे राज्य के राजस्व में 2400 से 3000 करोड़ रुपए की वृद्धि होगी।
परिवहन वाहनों और ऑटो-रिक्शा मालिकों को बड़ी राहत
परिवहन वाहनों और थ्री-व्हीलर (यात्री, ऑटो-रिक्शा) मालिकों को राहत देते हुए, पंजाब मंत्री मंडल ने तिमाही के बाद टैक्स भुगतान की प्रक्रिया समाप्त करने पर सहमति दी,
जिससे मालिकों की अनावश्यक परेशानियां कम होंगी। अब इन पुराने वाणिज्यिक वाहनों के मालिक अपने वाहनों के लिए वार्षिक एकमुश्त टैक्स जमा कर सकेंगे,
जिससे उनके पैसे, समय और ऊर्जा की बचत होगी।
ऐसे नए वाहन खरीदने वालों को अब चार या आठ वर्षों के लिए एकमुश्त टैक्स भरने का विकल्प मिलेगा, जिस पर उन्हें क्रमशः 10 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- 4 सितंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी दफ्तर
- ‘सलमान संग फील ले रहा है…’, ये कहकर मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बरसाईं गोलियां
- जसदीप सिंह गिल होंगे डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए मुखी, बाबा गुरिन्द्र सिंह ढिल्लों ने किया ऐलान
- Maruti ने दिया तोहफा, इन कारों के घटाए प्राइस
- CM Bhagwant Mann Cabinet Meeting में लिए ये अहम फैसले
- जरूरी खबर! 5 दिन तक नहीं बनेंगे Passport, जानिए वजह
- लुधियाना के सिंधी बेकरी के मालिक को गोली मारने वाले बदमाशों का एनकाउंटर
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शातिर क्रिमिनल अरेस्ट, 6 राज्यों में फैला है नेटवर्क
- Israel पर Hezbollah का बड़ा हमला, दागे 300 से ज्यादा रॉकेट, देखें वीडियो
- Amritsar NRI Firing Case में बड़ा खुलासा, सामने आया USA से लेकर जालंधर क्नेक्शन
- कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़! सरकार ने इस पैंशन स्कीम को दी मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें