Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (cm bhagwant mann announces to hold another camp on  january 15) पंजाब भर में 6 जनवरी को लगाए विशेष इंतकाल कैंपों सफलता से उत्साहित होकर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 15 जनवरी को राज्य में ऐसे और कैंप लगाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को आयोजित कैंप को आम लोगों से बढिया प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की सभी तहसीलों और सब-तहसील परिसरों में लगाए इन कैंपों का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।

भगवंत मान ने कहा कि इन कैंपो ने लंबित पडे केसो के निपटारे सुनिश्चित कर लोगों को बड़ी राहत दी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन कैंपो में इंतकाल के 31,000 से अधिक लंबित मामलों का हल किया गया।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह के कैंप लगाकर एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा किया गया है।

भगवंत मान ने कहा कि यह ‘एक नए युग की शुरुआत’ है क्योंकि लोगों को बिना किसी परेशानी के नागरिक केंद्रित सेवाएं मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में भी आम लोगों की सुविधा के लिए इस तरह की जनहितैषी प्रयास जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को पूरे राज्य में इस तरह के कैंप लगाए जाएगे ताकि लंबित मामलों का भी निपटारा किया जा सके।

भगवंत मान ने लोगों से उनके कल्याण के लिए लगाए जा रहे ऐसे कैंपो का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील और कहा कि राज्य सरकार लोगों को प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी प्रशासन प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1