Prabhat Times
चंडीगढ़। (CM Bhagwant Mann announces cabinet) पंजाब में नई कैबिनेट को लेकर चल रही चर्चाओं पर देर शाम विराम लग गया।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने देर शाम ट्वीट करके खुलासा किया कि शनिवार सुबह उनकी कैबिनेट की पहली बैठक में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे
भगवंत मान ने ट्वीट किया कि सभी मिलकर रंगला पंजाब बनाएंगे। मंत्रीमंडल में शामिल किए गए विधायकों में हरपाल चीमा, डा. बलजीत कौर, हरभजन सिंह, विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप धालीवाल, लाल जीत भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्मा, तथा हरजोत सिंह बैंस हैं।

कैबिनेट में मालवा का दबदबा

मिनिस्टर बनने वाले इन 10 MLA में से हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह मीत हेयर दूसरी बार चुनाव जीते हैं जबकि बाकी 8 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं।
भगवंत मान ने अपने पहले कैबिनेट विस्तार में पंजाब के तीनों इलाकों, मालवा, माझा और दोआबा में पॉलिटिकल बैलेंस बनाने का पूरा ख्याल रखा है।
मंत्री बनने वाले 10 MLA में से 4 मालवा एरिया से आते हैं जहां पंजाब विधानसभा की 117 में से 69 सीटें आती हैं।
इन चार मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद भी मालवा एरिया के संगरूर जिले की धूरी विधानसभा सीट से विधायक है।
AAP ने इस बार मालवा की इन 69 सीटों में से 66 पर जीत हासिल की।

माझा में अमृतसर जिले से 2 मंत्री

25 विधानसभा सीटों वाले माझा एरिया से भी 4 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई जाएगी।
मिनिस्टर बनने वाले माझा इलाके के इन 4 विधायकों में से दो अमृतसर जिले की जंडियाला और अजनाला सीट से आते हैं जबकि एक-एक MLA पठानकोट व तरनतारन जिले से ताल्लुक रखता है।
इसके अलावा 23 विधानसभा सीटों वाले दोआबा एरिया से भी दो विधायक मंत्री बनेंगे।
मंत्री बनने वाल दोआबा के दो विधायकों में से ब्रह्म शंकर (जिंपा) होशियारपुर सीट से और हरजोत सिंह बैंस रोपड़ जिले की आनंदपुर साहिब सीट से AAP के MLA है.
शपथ ग्रहण समारोह के खत्म होने के बाद CM भगवंत मान की अगुवाई में साढ़े 12 बजे पहली कैबिनेट मीटिंग होगी। इसमें AAP की चुनावी घोषणाओं से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री के अलावा 17 मंत्री बन सकते हैं।

पढें लिस्ट


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें