Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (cm arvind kejriwal punjab amritsar road show) शराब पॉलिसी घोटाले में जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं।

गुरुवार को उन्होंने अमृतसर लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समर्थन में रोड शो निकाला। इससे पहले केजरीवाल ने गोल्डन टेंपल और दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका।

अरविंद केजरीवाल ने कहा- जेल से निकलकर आप के पास आ रहा हूं। मुझे झूठ केस में फंसा कर जेल में डाल दिया था।

जब मान साहब मुझसे जेल में मिलने आते थे तो मैं मान साहब से यही पूछता था कि पंजाब में लोग खुश हैं या नहीं। मैं यह सोचता था कि आखिर मुझे जेल में क्यों डाला?

हमने दिल्ली और पंजाब में बिजली माफ कर दी, इसलिए मुझे जेल में डाला। सरकारी स्कूल सुधारे, क्या इसलिए जेल में डाला। मेरा कसूर यह है कि आप के लिए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए।

जब मैं जेल गया तो मुझे 15 दिन इन्सुलिन नहीं दिया। ऊपर वाले की कृपा से 20 दिन के लिए मोहलत मिल गई।

मैं जेल में जाऊंगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करेगा। ऐसे में जब वोट डालने जाना तो देखना कि आप केजरीवाल की आजादी के लिए वोट डालना है या जेल भेजना है।

गाड़ी में बैठकर निकले केजरीवाल-मान

भीड़ ज्यादा होने के कारण अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने तय स्थान से 150 मीटर पहले की रोड शो खत्म कर दिया।

काली माता मंदिर के पास अरविंद केजरीवाल ने स्पीच करनी थी। यहां कुंवर विजय प्रताप समर्थकों के साथ इंतजार में थे। लेकिन केजरीवाल, मुख्यमंत्री मान के साथ कार में बैठकर निकल गए। वह कुंवर के पास नहीं रुके।

केजरीवाल बोले- जेल जाऊंगा या नहीं, आप पर निर्भर

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से निकलकर आप के पास आ रहा हूं। मुझे झूठ केस में फंसा कर जेल में डाल दिया था।

जब मान साहब मुझसे जेल में मिलने आते थे तो मैं मान साहब से यही पूछता था कि पंजाब में लोग खुश है या नहीं।

मै यह सोचता था कि आखिर मुझे जेल में क्यों डाला है। हमने दिल्ली और पंजाब में बिजली माफ कर दी, इसलिए मुझे जेल में डाला। सरकारी स्कूल सुधारे, क्या इसलिए जेल में डाला।

मेरा कसूर यह है कि आप के लिए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। मैंने दिल्ली में ढाई करोड़ लोगों के लिए इलाज का इंतजाम किया।

जब मैं जेल गया तो मुझे 15 दिन दवाई नहीं दी। ऊपर वाले की कृपा देखो 20 दिन के लिए मोहलत मिल गई।

मैं जेल में जाऊंगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करेगा। ऐसे में जब वोट डालने जाना तो देखना कि आप केजरीवाल की आजादी के लिए वोट डालना है या मुझे जेल भेजना है।

केजरीवाल बोले- मुझे इन्सुलिन नहीं दी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल में 15 दिन मुझे इंसुलिन नहीं दी, झाड़ू का बटन दबाओगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा

भगवंत मान बोले- 25 मई, भाजपा गई

सीएम भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठा केस दर्ज होने के बाद जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। आज गोल्डन टेंपल व दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका।

एक ही अरदास की गई कि देश को पटरी पर चढ़ा मेरा मालिका। 25 तारीख को दिल्ली में वोटिंग है।

अपने रिश्तेदारों को वोट के लिए कहना है। 25 मई, भाजपा गई। कल पता चल जाएगा कि ईवीएम में पार्टी का बटन कौन से नंबर पर है।

जेल में 2 बार केजरीवाल से मिले भगवंत मान

AAP सुप्रीमो जेल जाने के बाद भी सारी चुनावी मुहिम पर नजर रखे हुए थे। जेल में वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और वकीलों से लगातार मुलाकात कर रहे थे।

इसके अलावा एक महीने में पंजाब CM भगवंत मान ने भी उनसे 2 बार मुलाकात की। मान ने उन्हें चुनाव और राज्य की सारी स्थिति के बारे में अपडेट किया था।

वहीं, भगवंत मान उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं। इस बात का खुलासा CM खुद कर चुके हैं।

उनका कहना है कि 2011 में उनके पिता की मौत हो गई थी। ऐसे में उनकी शादी के समय केजरीवाल ने ही पिता का फर्ज अदा किया था।

जेल से आने के बाद पंजाब का पहला दौरा

जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का पंजाब का यह पहला दौरा है। इससे पहले मार्च में गिरफ्तारी से पहले वह पंजाब आए थे।

12 मार्च को उन्होंने मोहाली में AAP का चुनावी कैंपेन लॉन्च किया था।

इसके बाद 21 मार्च को ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से पंजाब में CM भगवंत मान खुद चुनाव की कमान संभाल रहे थे।

—————————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————–

अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान ने मंदिर में टेका माथा, वीडियो

————————————————————–

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1