Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (cheating by partner even before the opening of vs immigration jalandhar) महानगर जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर तो ठगी होती रहती है, लेकिन इस बार इमीग्रेशन दफ्तर बनाने का झांसा देकर एक महिला और जालंधर के फर्नीचर कारोबारी ने जालंधर कैंट के सन्नी इंकलेव निवासी महिला अर्चना पांडे का साथ ठगी कर दी।

कई माह तक चली लंबी जांच के पश्चात कमिश्नरेट पुलिस ने महिला एजैंट  जम्मू के उधमपुर निवासी मनप्रीत कौर जो कि जालंधर के 243, अर्बन एस्टेट तथा फर्नीचर कारोबारी जरनैल सिंह उर्फ रिक्की (सुखमनी फर्नीचर) बस्ती शेख के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज कर लिया है।

कमिश्नरेट पुलिस को दी शिकायत में जालंधर केंट निवासी अर्चना पांडे ने बताया कि वे पिछले करीब 5 साल से जालंधर कैंट एरिया में रह रहे हैं।

कुछ साल पहले वे पीपीआर मार्किट में स्थित ड्रीम इमीग्रेशन में कार्यरत थी। वहां पर उसकी मुलाकात जम्मू के उधमपुर निवासी मनप्रीत कौर के साथ हुई। मनप्रीत कौर ने उसे कहा कि वे मिलकर इमीग्रेशन का दफ्तर खोल लेते हैं।

अर्चना पांडे ने बताया कि आपसी सहमती के पश्चात उन्होने वीएस इमीग्रेशन का दफ्तर मिट्ठापुर रोड़ पर खोला। जिसकी बकायदा पार्टनरशिप डीड तक तैयार की गई।

अर्चना पांडे के मुताबिक उन्होनें दफ्तर में फर्नीचर काम के लिए सुखमन फर्नीचर के जरनैल सिंह रिक्की तथा ग्लास वर्क के लिए अमनदीप ग्लास हाऊस के अमनदीप वासी माडल हाऊस से संपर्क किया।

अर्चना पांडे का आरोप है कि दफ्तर की तैयारी में ही मनप्रीत कौर, फर्नीचर कारोबारी जरनैल सिंह रिक्की ने मिलीभगत से उससे ज्यादा पैसे ले लिए। बाद में सिक्योरिटी चैक भी धोखे से कैश करवा लिया।

अर्चना पांडे की शिकायत पर पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की गई। इस दौरान आरोपी पक्ष द्वारा अर्चना पांडे के साथ समझौता भी किया गया, लेकिन बाद में उससे भी मुकर हो गए।

कमिश्नरेट जालंधर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई जांच में मनप्रीत कौर, जरनैल सिंह रिक्की के खिलाफ धारा 406, 120 बी आईपीसी के अधीन केस दर्ज किया गया। जांच में आरोपी अमनदीप पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1