Prabhat Times

चर्चा-ए-शहर – जब ‘तरलोमच्छी’ हुए ‘ग्रुप एडमिन’!

जालंधर। (Charcha-e-Shehar – Story Group Admin Sahib) सोशल मीडिया का जमाना है। लोग अपने सोच, विचार, गुस्सा, गिला …कुछ भी हो सब सोशल मीडिया के ज़रिए जताते हैं.

किसी की तारीफ करनी हो…किसी को तंज कसना हो… किसी टॉपिक पर चर्चा हो… या कुछ भी… डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट तरीके से फेसबुक, व्हाटसएप्प ग्रुप या स्टेटस पर डाल देते हैं।

ऐसे ही लोगों द्वारा मस्ती, मज़ाक, किसी न किसी टॉपिक पर डिस्कशन के लिए व्हाटसएप्प ग्रुप बनाए हुए हैं।

व्हाटसएप्प ग्रुप बनाने के लिए किसी सरकारी मंजूरी की जरूरत नहीं होती… बस फोन उठाया और अपने दोस्तों, यारों के नंबर एड करके बना दिया व्हाट्सएप्प ग्रुप और खुद बन गए ग्रुप एडमिन।

ये प्रोसेस कुछ नया नहीं है… सभी को पता ही है…लेकिन कुछ ग्रुप एडमिन ऐसे हैं जो व्हाट्सएप्प ग्रुप को अपनी जद्दी प्रोपर्टी समझते हैं।

वैसे तो उनकी चलती नहीं… लेकिन व्हाट्सएप्प ग्रुप में वे खूब दादागिरी करते हैं… सैटिंग चेंज करके।

आज ‘चर्चा-ए-शहर’ में हम चर्चा कर रहे हैं … एक खास ‘ग्रुप एडमिन’ साहिब की। शहर के प्रतिष्ठित लोगों के समूह में शामिल ग्रुप एडमिन साहिब द्वारा लगभग 150-160 प्रतिष्ठित लोगों का ग्रुप बना रखा है… जिसमें वे हैप्पी बर्थ-डे, अपनी फोटो, अपने कामों कार्यों की तस्वीरें पोस्ट करके… खुद मीया मिट्ठू बनते रहते हैं…. खैर, किसी को कोई एतराज भी नहीं… हो भी क्यों और वो अपनी तस्वीरें डालें भी क्यों न… व्हाट्सएप्प ग्रुप उनकी बेशकीमती प्रोपर्टी जो है।

चर्चा तो यहां तक है कि एडमिन जी ने ये ग्रुप इसलिए बनाया है ताकि प्रतिष्ठित लोगों में धाक दिखा कर निजि फायदा ले सकें.

इनकी खासियत है कि ग्रुप एडमिन साब खुद तो व्यक्ति विशेष की ‘भक्ति’ करते हैं… लेकिन अगर कोई उन ‘भक्ति’ भरे मैसेज पर ग्रुप का कोई सदस्य अपना विचार रखता है तो इन ग्रुप एडमिन साहिब को चुब जाता है… हर सैकेंड अपनी प्रोपर्टी… ग्रुप का ध्यान रखने वाले एडमिन साहिब तुरंत सभी नापंसदीदा मैसेज डिलीट कर देते हैं और फिर तुरंत ग्रुप सैटिंग चेंज करके ग्रुप में मैसेज करने के अधिकार अपने पास सुरक्षित रख लेते हैं… ये किस्सा आज से नहीं पिछले काफी समय से चल रहा है.

आज भी ग्रुप में ऐसा ही हुआ। ग्रुप एडमिन साहिब ने व्यक्ति विशेष की ‘भक्ति’ के मैसेज पोस्ट किए, लेकिन ग्रुप सदस्यों द्वारा उस पर अपने विचार व्यक्त किए…  बस फिर क्या था… ऐज़ यूज़अल… ग्रुप एडमिन जी को पसंद नहीं आया… उन्होनें तुरंत मैसेज डिलीट किए और इंग्लिश में ‘चुबवें’ मैसेज डाल दिए।

उनके इस एक्शन का खासा रिएक्शन हुआ… जब एक दो और सदस्यों द्वारा चैट की गई तो बिफरे ग्रुप एडमिन जी ने फिर से ग्रुप में मैसेज के अधिकार अपने पास सुरक्षित रख लिए…।

बस फिर क्या था, ग्रुप सदस्यों द्वारा इस मुद्दे को प्रतिष्ठित समूह के अन्य लोगों तक पहुंचाया। ग्रुप एडमिन साहिब को जब लगा कि इस बार पंगा गल्त पड़ गया है तो … वे तुरंत तरल्लोमच्छी हुए… यानिकि ग्रुप सदस्यों के सामने अपनी गल्ती महसूस की और फिर बाद में ग्रुप में ही इंग्लिश में ‘Don’t let our political preferences destroy friendships & relationships. We need to respect each other’s choices’ डाल कर मामला शांत किया।

ये मैसेज डालते हुए ग्रुप सैटिंग चेंज की और ग्रुप मे मैसेज के अधिकार सभी सदस्यों को देते हुए भविष्य में किसी चर्चा से दूर रहने का मैसेज डाला। ये मामला शहर के प्रतिष्ठित लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1