Prabhat Times
चंडीगढ़।  (chandigarh admn imposed night curfew due to increasing corona cases) कोरोना के बिगड़ते हालात देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सख्त फैसला लिया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू का एलान कर दिया है। अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को आवाजाही की मंजूरी होगी। विशेष परिस्थितियों के लिए प्रशासन की तरफ से पास बनाए जाएंगे। चंडीगढ़ में डाक्टर और हैल्थ वर्कर लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। चंडीगढ़ में आज 331 केस सामने आए हैं। इसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा मीटिंग की गई। कोविड रिव्यू मीटिंग में चंडीगढ़ प्रशासन द्वार फैसला लिया गया है।
  • पीजीआई. की फिजिकल ओ.पी.डी. 10 जनवरी तक बंद रहेगी

  • शिक्षा संस्थान बंद करेन के आदेश

  • सिर्फ ऑनलाईन स्टडी के आदेश

  • प्राईवेट दफ्तरों में 50 प्रतिशत कैप्सिटी से वर्किंग

  • स्पोर्टस जिम, स्पा सैंटर बंद

  • भीड़भाड़ वाली मार्किट शाम 5 बजे बंद होगी।

  • बार्डर एरिया पर चैकिंग की रोक टोक नहीं।

  • मंडी में सिर्फ रेहड़ी वालों को अनुमति, कोई रिटेलर नहीं जा पाएगा।

  • इनडोर में 50, आऊटडोर में 100 लोगों के एकत्र होने की मंजूरी

पंजाब मे भी हाहाकार, 5 की मौत, पटियाला में कोरोना ब्लास्ट,

पंजाब में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घण्टे में 2427 नए केस सामने आए हैं. बीते दिन 1811 मामले आए थे। कोरोना संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है। पंजाब में बीते 24 घण्टे में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है। पटियाला में सर्वाधिक 687 केस रिपोर्ट किए गए हैं।

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें