Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (cbse plan classes 9th 10th cbse board) सीबीएसई बोर्ड सिलेबस में हर कुछ सालों में बदलाव होता रहता है.

कुछ सालों पहले सीबीएसई क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स को मैथ बेसिक और स्टैंडर्ड में से एक विषय की पढ़ाई करने का ऑप्शन दिया गया था.

अब सीबीएसई साइंस और सोशल साइंस में भी स्टैंडर्ड और एडवांस्ड में से किसी एक को सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा.

सीबीएसई क्लास 9वीं और 10वीं का सिलेबस अगले सेशन यानी 2026-27 से बदला जाएगा.

सीबीएसई (CBSE) की करिकुलम कमेटी में इन विषयों को लेकर 2 स्तरीय मीटिंग हुई थी

उसी में साइंस और सोशल साइंस को लेकर यह फैसला लिया गया.

हालांकि, अभी बोर्ड की गवर्निंग बॉडी (जो कि इस तरह के फैसले लेने के लिए सबसे बड़ी अथॉरिटी है) इसको लेकर आखिरी फैसला लेगी.

इस बदलाव के फ्रेमवर्क को लेकर भी नई योजना तैयार की जाएगी. इसमें दोनों विषयों के सिलेबस और परीक्षाओं से संबंधित डिटेल्स पर फोकस किया जाएगा.

NCERT Books: नई किताबें तैयार कर रहा है NCERT

रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड फिलहाल नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की नई किताबों का इंतजार कर रहा है.

साइंस और सोशल साइंस की नई किताबें नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के हिसाब से तैयार की जा रही हैं.

एनसीईआरटी ने क्लास 1 और 2 की नई किताबें 2023 में और क्लास 3 व 6 की किताबें इस साल रिलीज की थीं.

अब 2025 की शुरुआत में कुछ अन्य क्लासेस की किताबें भी पब्लिश की जाएंगी

Coaching Culture: कम होगा पढ़ाई का प्रेशर

सीबीएसई बोर्ड 10वीं मैथ की तरह 9वीं से ही साइंस और सोशल साइंस के दो ऑप्शन देने का फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

नई शिक्षा नीति (National Education Policy) में स्पष्ट कहा गया है कि सभी विषयों को 2 लेवल पर ऑफर किया जा सकता है.

इससे स्टूडेंट्स कुछ विषयों की पढ़ाई स्टैंडर्ड लेवल पर और अन्य की एडवांस्ड लेवल पर कर सकते हैं.

इससे स्टूडेंट्स पर से पढ़ाई का प्रेशर कम होगा और कोचिंग कल्चर को भी कम करने में मदद मिलेगी.

सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 2023-24 की परीक्षा में बेसिक लेवल (6,79,560 स्टूडेंट्स) की तुलना में गणित के स्टैंडर्ड लेवल (15,88,041 स्टूडेंट्स) के लिए ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया.

नई किताबें तैयार कर रहा है NCERT

रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड फिलहाल नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की नई किताबों का इंतजार कर रहा है.

साइंस और सोशल साइंस की नई किताबें नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के हिसाब से तैयार की जा रही हैं.

एनसीईआरटी ने क्लास 1 और 2 की नई किताबें 2023 में और क्लास 3 व 6 की किताबें इस साल रिलीज की थीं.

अब 2025 की शुरुआत में कुछ अन्य क्लासेस की किताबें भी पब्लिश की जाएंगी.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020

छात्रों में बोर्ड परीक्षा के दवाब को कम करने के प्रयास के तहत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में कहा गया है कि “मैथमेटिक्स से शुरू होने वाले सभी विषय और संबंधित मूल्यांकन दो स्तरों पर पेश किए जा सकते हैं, जिसमें छात्र कुछ विषयों को स्टैंडर्ड लेवल पर और कुछ को उच्च स्तर पर करेंगे.”

बोर्ड परीक्षाएं 2025

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी.

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1