Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (cbse nep 2020 promotes digital platforms for assessments) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब पढ़ाई और परीक्षा के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत बोर्ड ऐसा सिस्टम बना रहा है, जिससे छात्रों की समझ, सोच और वास्तविक जीवन में ज्ञान के उपयोग की क्षमता का सही मूल्यांकन किया जा सके.

यह बदलाव छात्रों को रटने से हटाकर समझ पर आधारित शिक्षा की ओर ले जाएगा.

नई शिक्षा प्रणाली: रटने की नहीं, समझने की परीक्षा

सीबीएसई जल्द ही एक नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों की वास्तविक सीख और सोचने की क्षमता को परखना है.

इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि बच्चे सब्जेक्ट्स को कितना समझते हैं और उन्हें वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में कैसे लागू करते हैं.

यह कदम छात्रों को 21वीं सदी की जरूरतों के हिसाब से तैयार करने में मदद करेगा.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कहा गया है कि परीक्षा का मकसद केवल याददाश्त की जांच नहीं, बल्कि बच्चों की योग्यता और समझ का मूल्यांकन होना चाहिए.

इसी दिशा में सीबीएसई पहले ही कक्षा 6 से 10 तक के लिए कौशल-आधारित मूल्यांकन ढांचा (Competency-Based Assessment Framework) लागू कर चुका है, जिसमें मैथ्स, साइंस और अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट्स पर विशेष ध्यान दिया जाता है.

SAFAL: छात्रों की वास्तविक काबिलियत की जांच

अब सीबीएसई कक्षा 3, 5 और 8 के लिए SAFAL (Structured Assessment for Analyzing Learning) नाम की नई परीक्षा शुरू करने जा रहा है.

इसका उद्देश्य बच्चों की बुनियादी समझ, लॉजिकल सोच और ज्ञान के उपयोग की क्षमता को आंकना है.

यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिससे नतीजे जल्दी और सटीक मिलेंगे.

टीचिंग के तरीकों में सुधार

इससे स्कूलों को यह जानकारी मिलेगी कि किन छात्रों को किन विषयों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

शिक्षक SAFAL के रिजल्ट्स के आधार पर अपने शिक्षण तरीकों में सुधार कर सकेंगे और अभिभावकों को बच्चों की प्रगति की सटीक जानकारी दे पाएंगे.

शिक्षा की क्वालिटी में सुधार

सीबीएसई का यह कदम एक बार का सुधार नहीं, बल्कि शिक्षा की क्वालिटी में लगातार सुधार लाने की योजना है.

भविष्य में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे टूल्स की मदद से छात्रों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी और उन्हें सही करियर की दिशा चुनने में सहायता मिलेगी.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel