Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(cbse board 10th 12th date sheet released) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी. इसे लेकर सीबीएसई ने शेड्यूल जारी किया है.

इसके साथ ही स्कूलों को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपने को कहा गया है.

बता दें कि सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट cbse.gov.in पर 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी की है.

शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी.

शेड्यूल के अनुसार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर अंग्रेजी का होगा.

वहीं, 12वीं कक्षा का 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप का एग्जाम होगा, जबकि 17 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम है.

सीबीएसई ने जारी की गाइडलाइंस

सीबीएसई ने सब्जेक्ट स्पेसिफिक गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें सब्जेक्ट कोड, क्लास स्पेसिफिकेशन, थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट वर्क, इंटरनल असेस्मेंट और आंसर शीट के फॉर्मेट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.

परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

छात्र यहां देख सकते हैं सैंपल क्वेश्चन पेपर्स

छात्र सीबीएसई एकेडमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर्स देख सकते हैं.

ये छात्रों को लेटेस्ट क्वेश्चन फ़ॉर्मेट्स, मार्किंग और परीक्षा पैटर्न से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकें.

सीबीएसई मार्कशीट में जारी रहेंगे ये बदलाव 

सीबीएसई डिस्टिंक्शन न देने या टॉपर्स की घोषणा न करने की अपनी नीति जारी रखेगा.

2024 की तरह, 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंकों का प्रतिशत नहीं मिलेगा.

डेट शीट पहले आने से छात्रों को फायदा होगा. छात्र परीक्षा को लेकर तैयारी पहले से ही शुरू कर पाएंगे. वहीं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 प्रतिशन अटेंडेंस अनिवार्य है.

कैसे डाउनलोड करें सीबीएसई डेटशीट 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं

  • होम पेज पर मुख्य वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें

  • एक नया पेज खुलेगा. बोर्ड परीक्षाओं के लिए “दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेट शीट 2025 पर क्लिक करें

  • आपको एक पीडीएफ मिलेगा

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र जांचें और डाउनलोड करें

सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर तारीख की घोषणा की थी. 10वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी, 2025 से आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के लिए 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी.

डेटशीट जल्दी जारी होने से स्टूडेंट्स को कई तरह के फायदे होंगे….

  • स्टूडेंट्स पहले से ही एग्जाम्स की तैयारी शुरू कर सकते हैं जिससे उन्हें आखिरी वक्त में एग्जाम्स की चिंता नहीं होगी।

  • एग्जाम के इस पूरे प्रोसेस में शामिल होने वाले पेरेंट्स और टीचर्स डेटशीट को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रम और वेकेशन प्लान कर सकते हैं।

  • टीचर्स ज्यादा समय तक अपने स्कूलों से दूर नहीं रहेंगे। इसलिए जिन क्लासेज के बोर्ड एग्जाम्स नहीं हैं उनकी पढ़ाई पर इसका असर नहीं होगा।

  • स्कूल बोर्ड एग्जाम्स की प्लानिंग बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

  • जिन स्कूलों को एग्जाम सेंटर चुना गया है उनके पास भी व्यस्थाएं बनाने के लिए पर्याप्त समय होगा।

एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया, ‘डेटशीट में दो सब्‍जेक्‍ट्स के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है।

कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम्स की तारीखों को ध्यान में रखा गया है।

एंट्रेंस एग्जाम्स से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे स्‍टूडेंट्स को बोर्ड और एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए बेहतर टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।

40 हजार से ज्यादा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन्स को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी स्‍टूडेंट द्वारा चुने गए 2 सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं एक ही डेट पर न हों।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1