Prabhat Times
Punchkula पंचकूला। (punjab former dgp son murder fir) हरियाणा के पंचकूला में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षडयंत्र रचने का मामला दर्ज हुआ है।
उनके साथ-साथ उनकी पत्नी, बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ भी षडयंत्र में शामिल होने का मामला दर्ज हुआ है।
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना और पंजाब के पूर्व DGP (मानवाधिकार) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत के मामले में पड़ोसी शमशुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं।
शमशुद्दीन ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी, जिसको आधार बनाकर अब पंचकूला MDC थाना पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू व बेटी के खिलाफ धारा 103(1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि अकील की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई थी।
इसके बाद अकील का 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि परिवार के लोग उसे मारने के लिए साजिशें रच रहे हैं। पिता-पत्नी के अवैध संबंधों का भी जिक्र किया है।
पहले पढ़िए वीडियो में अकील ने क्या कहा..
वाइफ और डैड का अफेयर डिस्कवर किया अकील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 27 अगस्त को वीडियो शेयर किया था। 16 मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में अकील ने शुरुआत में कहा कि आज 27 अगस्त 2025 है। मैं अपने रिकॉर्ड रखने के लिए ही वीडियो शूट कर रहा हूं।
मैंने डेढ़ साल पहले अपने डैड और वाइफ का अफेयर डिस्कवर किया। मुझे यह पहले ही पता लगना चाहिए था। हालांकि, शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम के पास पकड़ लिया, लेकिन वह भाग गया था।
मुझे डिटेन कराया, झूठा केस करेंगे अकील ने वीडियो में आगे कहा कि इसके बाद उसने मेरे को डिटेन कराया, लीगली। मैं बहुत मेंटली प्रेशर में हूं।
मेरे को लगता है कि आज फिर झूठा केस करेंगे। एक बार ये ऑलरेडी ट्राइ कर चुके हैं। एक मामले में इन्होंने झूठा पर्चा कर दिया। उस वक्त एस.एचओ और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो, टिक नहीं पाएगा।
गमेरी मां और मेरी बहन मेरे डैड के कमरे में बैठे बात कर रहे थे कि इसका कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में इनकी चल नहीं पा रही, क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती।
वह बात कर रहे थे कि चुनाव जीतने के बाद इसका फैसला करेंगे। मुझे कहते थे कि तेरा कैरेक्टर मैं स्टेब्लिश कर दूंगा।
बहन शादी करना चाहती थी, घरवाले खिलाफ थे वीडियो में अकील ने बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि मेरी बहन घर छोड़कर किसी के साथ चली गई थी।
वह किसी से शादी करना चाहती थी, जबकि घर वाले उसके खिलाफ थे। मेरे घर वाले उसको पसंद नहीं करते थे।
आगे बताया कि मैं उस समय 2012 में सोनीपत से लॉ कर रहा था। हां, मैं ये नहीं जानता कि वह कैसी है। मुझे ये भी नहीं पता कि ये कहां से पैसे अरेंज करती थी।
पत्नी की शादी मेरे साथ नहीं, मेरे डैड के साथ हुई अकील ने कहा कि मैंने मेरी वाइफ और मेरे डैड का जो अफेयर डिस्कवर किया, हालांकि मैं ये नहीं जानता कि मेरी वाइफ का उसके साथ अफेयर कैसे हुआ। मैं इसको लेकर काफी चिंतित हूं। मुझे इसको लेकर चिंता भी होती है।
आरोप लगाया कि इसने मुझे शादी की पहली रात को भी टच नहीं करने दिया। सुबह जब मैंने इससे पूछा कि नहा लिए क्या, तो वह बोली-मेरे साथ नहाना था क्या? फिर इसको लेकर मेरी उससे लड़ाई भी हुई। मैं अपने रूम में रहा, फिर ये आ गई और मेरे पास लेट गई।
बिना पूछे मुझे एक रिहेब सेंटर में रखा अकील ने आगे कहा कि मुझे जबरदस्ती रिहेब सेंटर में रखा गया, जबकि मैं पहले ही रिहेब सेंटर होकर आया था। मैं बिल्कुल क्लीन था।
मैं नशे में नहीं था, मुझे न ही डॉक्टर को दिखाया गया। जब मैंने रिहेब सेंटर में अपनी फीलिंग शेयर की तो ये बात मेरे घर वालों को पता चली।
उन्होंने मुझे वहां से निकाल लिया। दो-तीन महीनों बाद जून में घरवालों ने आरोप लगाए कि तुम्हारे गैंगस्टरों के साथ संबंध हैं, जबकि मैं उस समय अपनी बुक पढ़ रहा था, इंस्पेक्टर आता है और मुझे उठाकर ले जाता है। पंजाब पुलिस आती है, मुझे हरियाणा से उठाकर ले जाती है। मेरे बार एग्जाम हैं।
मेरी गैस एजेंसी है, उसके पैसे मुझे नहीं देते अकील ने वीडियो में आगे कहा कि वे पंजाब स्टेट मशीनरी का यूज करके मुझसे पैसे छीन लेते हैं।
कहते हैं कि इतनी बड़ी रकम हम तेरे हाथ में कैसे दे दें, तू नशा कर लेगा। मैंने कभी भी अपने घरवालों से कोई हिस्सा नहीं मांगा।
जबकि मलेरकोटला में ये कह रहे हैं कि ये तो पागल हो गया है। मेरा बिना परीक्षण कराए मुझे पागलों वाली दवाई खिलाईं।
आरोप लगाया गया कि ये मुझे कुत्ता बोलते हैं, धक्का देते हैं। मेरे पास इसके वीडियो भी हैं। आगे अपनी बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
मुझे डराते हैं कि यदि तूने कुछ किया तो हम तेरे पर रेप केस लगा देंगे। अकील के शव को मोहम्मद मुस्तफा के रिश्तेदार सहारनपुर लेकर गए थे।
ऐसे हुई अकील की मौत….
पंचकूला में ओवरडोज लेने की बात बताई अकील की 16 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पंचकूला में मौत हो गई थी।
पुलिस को दिए गए बयान में परिवार के सदस्यों ने बताया कि अकील (35) ने गुरुवार को किसी दवा का सेवन किया था।
परिवार के लोगों को वे बेसुध हालत में मिले। इसके बाद उपचार के लिए उन्हें सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————-
————————————–