Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। जालंधर के प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में तालाब की कार सेवा के दौरान धार्मिक वातावरण में आस्था और सेवा का संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, पार्टी प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री हरमीत सिंह खुडियां, जालंधर सेंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली, और कैंट हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियाड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहे।
मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों की भारी भीड़ रही। कार सेवा के दौरान श्रद्धालुओं ने तालाब की सफाई, रंगाई-पुताई, और सौंदर्यकरण के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मंदिर की पवित्र भूमि पर किए जा रहे इस सामूहिक प्रयास ने शहर में एकता और सेवा भावना का सुंदर संदेश दिया।
इस अवसर पर नितिन कोहली ने कहा कि “सेवा ही सच्ची साधना है। जब हम अपने समाज, अपने शहर और अपनी धार्मिक धरोहरों की सेवा करते हैं, तो वास्तव में हम अपने भीतर के ईश्वर से जुड़ते हैं।
श्री देवी तालाब मंदिर जालंधर की आस्था का केंद्र है, और इसका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है।”
उन्होंने सभी स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब की धरती सदैव सेवा, त्याग और मानवता की मिसाल रही है। उन्होंने मंदिर प्रबंधन की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक स्थलों के संरक्षण और स्वच्छता के लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह संस्कृति और विरासत को जीवित रखने का माध्यम है।
कार्यक्रम के अंत में मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि आने वाले दिनों में तालाब के चारों ओर हरियाली बढ़ाने, प्रकाश व्यवस्था सुधारने और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है।
श्री देवी तालाब की यह कार सेवा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान थी, बल्कि समाज को यह प्रेरणा भी दे गई कि सेवा, स्वच्छता और एकता के माध्यम से ही शहर और समाज का वास्तविक उत्थान संभव है।
——————————————————-













ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–










