Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। महानगर के चर्चित विजय ज्यूलर लूटकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
खुलासा हुआ है कि विजय ज्यूलर से लुटेरो ने एक करोड़ के नहीं बल्कि काफी कम था। आरोपियों से पूछताछ और फिर ज्यूलर से हुए क्रास वैरिफिकेशन में ये सच सामने आया है।
बता दें कि 30 अक्तूबर को हुई लूट की वारदात के बाद ज्यूलर ने पुलिस को दिए ब्यानों में लिखवाया कि लुटेरे उसकी शॉप से 90-95 लाख रूपए के गहने लूट ले गए हैं।
पुलिस ने लुटेरों को अरेस्ट किया तो लूट की ज्यूलरी संबंधी पूछताछ शुरू हुई। पुलिस अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब लुटेरो से बरामद ज्यूलरी काफी कम निकली।
पुलिस ने लुटेरों से सख्ती से पूछताछ की लेकिन लुटेरों ने कहा कि उन्होनें जो लूटा था वही बरामद करवा दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस तथ्य की क्रास वैरिफिकेशन के लिए पुलिस ने ज्यूलर को बुलाया और फिर गहराई से जांच की। लुटेरों और ज्यूलर के आमने सामने होने के पश्चात सच्चाई सामने आ गई।
सूत्रों ने बताया कि दरअसल में लूटी गई ज्यूलरी 90-95 लाख की नहीं बल्कि 25-30 लाख के आसपास थी।
इस संबंधी कमिश्नरेट पुलिस के अनुभवी अधिकारी डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों ने भी प्रैस कान्फ्रेंस में लूट की ज्यूलरी के बारे में सिर्फ यही कहा कि लुटेरों ने जितनी ज्यूलरी लूटी थी, वो सारी बरामद कर ली गई है।
लुटेरे ने की भागने की कोशिश, टूटी टांग
उधर, महानगर के चर्चित विजय ज्यूलर लूटकांड के मास्टर माइंड कौशल ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। भागते समय उसने दीवार से छलांग लगा दी।
इंस्पेक्टर सुरिन्द्र कुमार की टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। इसी भागमभाग में लुटेरे कुशल की टांग पर फ्रैक्चर हुआ है। उसे ईलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
डीसीपी इनवेस्टीगेशन मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि लूटकांड के आरोपियों से से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद आरोपियों के लूट की ज्यूलरी बरामदगी के लिए ले जाया गया।
इस दौरान एक लुटेरे कुशल ने पुलिस कस्टडी से भागने के लिए दीवार से छलांग लगा दी। जिससे उसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया। उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया।
डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की सारी की सारी ज्यूलरी बरामद कर ली है।
डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि लुटेरों ने वारदात के बाद भागते समय अपना वेपन ईलाके के एक व्यक्ति को दे दिया था। उसे भी केस में नामजद कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर लूट की ज्यूलरी के साथ साथ वारदात में प्रयोग व्हीकल व अन्य सामान बरामद कर लिया है।
बता दें कि 30 अक्टूबर की सुबह लूट की वारदात हुई। शिकायतकर्ता अजय कुमार ने बताया था कि 30 अक्टूबर को सुबह लगभग 10 बजे 3 युवकों ने पिस्टल दिखाकर लगभग 1 करोड़ रुपए के गहने और नकदी लूट ली थी।
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों कुशल, गगन और कर्ण को अजमेर से गिरफ्तार कर उनसे सोने की ज्वेलरी सहित वारदात में इस्तेमाल बाइक और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
डीसीपी ने बताया कि ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से 8 सोने के लेडीज सेट, वारदात के समय पहनी हुई काली हुडी; कुशल से 40 टॉप्स और वारदात के समय पहनी हुई काली हुडी तथा आरोपी गगन से 12 चेन, 7 अंगूठियां और बाइक बरामद की गई है।
——————————————————-













ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–










