Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (banks changed credit card rules) साल 2024 खत्म होने वाला है. साल खत्म होने के साथ ही कुछ बैंक्स अपने कार्ड्स के नियम और पॉलिसी में बदलाव का फैसला लेते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए इस महीने दिसंबर में कई कार्ड्स की पॉलिसी में बदलाव होने जा रहा है.
इन बदलावों में कार्ड्स की ट्रांजेक्शन फीस, रिवॉर्ड प्वाइंट्स और इस्तेमाल करने की फीस शामिल है.
ये बदलाव आपके वित्त और दैनिक लेनदेन को प्रभावित कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक और यस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं को अपडेट कर रही है।
आइए जानते हैं बैंकों की क्रेडिट कार्ड सुविधाओं में क्या बदलाव हाेंगे।
इन बैंकों ने आज से किया बदलाव
SBI कार्ड: 1 दिसंबर से SBI ने बिजली, पानी, गैस और अन्य सर्विसेज के लिए 50,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1 फीसदी का शुल्क लेगा।
अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खर्च के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिए जाएंगे।
यस बैंक: 1 दिसंबर से उड़ान और होटल रिडेम्प्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा के साथ रिवॉर्ड स्ट्रक्चर को बदल रही है।
1 अप्रैल, 2025 से क्रेडिट कार्डों पर लाउंज एक्सेस के लिए नई खर्च सीमाएं लागू होंगी।
एक्सिस बैंक 20 दिसंबर से करेगी बदलाव
एक्सिस बैंक 20 दिसंबर से एक नया रिडेम्पशन शुल्क लागू करेगी। ग्राहकों को EDGE रिवार्ड्स या माइल्स रिडीम करने के लिए शुल्क देना होगा।
इसके तहत कैश रिडेम्पशन के लिए 99 रुपये और माइलेज प्रोग्राम में पॉइंट ट्रांसफर करने के लिए 199 रुपये देने होंगे।
इसके अलावा, कई शुल्कों को बदला जाएगा, जिसमें ब्याज दरें, पैनल्टी शुल्क और वॉलेट लोड, ईंधन खर्च और किराया भुगतान पर लेनदेन शुल्क शामिल हैं।
इस तारीख तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार
आधार अपडेट: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त आधार कार्ड अपडेट की समय सीमा 14 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
यदि आपको अपने आधार कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि को अपडेट करना है तो इस तारीख तक फायदा उठा सकते हैं।
ITR: 31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने से चूक गए हैं, उनके लिए अभी भी समय है। उनके पास 5,000 रुपये विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक मौका है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें