Prabhat Times

Punchkula पंचकूला। (bus full of students falls into ditch in panchkula) हरियाणा के पंचकूला में शनिवार दोपहर पंजाब से मोरनी हिल्स जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में पलट गई।

हादसे में बस के ड्राइवर के अलावा 10 से 15 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को इलाज के लिए मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बस ड्राइवर विनोद छाबड़ा की दोनों टांगें टूट गई हैं। उन्हें चंडीगढ़ PGI भेज दिया गया है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ। पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं।

बच्चे पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के हैं। टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस की स्पीड काफी ज्यादा थी।

ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और वह अचानक खाई में पलट गई। घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई।

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को पहले रोड पर लेकर आए।

मौके पर पुलिस की टीमें भी पहुंच गईं। एम्बुलेंस बुलाकर घायल बच्चों और अन्य स्टाफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

घूमने के लिए जा रहे थे मोरनी हिल्स

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पंजाब के मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के बच्चे और स्टाफ के सदस्य घूमने के लिए पंचकूला के मोरनी हिल्स जा रहे थे.

अचानक बस के पलटने से यह गंभीर हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1