Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (bultron park, windsar park, gupta colony gulag devi road jalandhar) महानगर जालंधर के गुलाब देवी रोड़ पर बल्टर्न पार्क के गेट के निकट  नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे कूढ़े का डंप का विरोध शुरू हो गया है।

बल्टर्न पार्क के आसपास लगती पॉश रिहायशी कालोनियों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि इस जगह पर किसी भी हालत में कूढ़े का डंप नहीं लगने दिया जाएगा।

बता दें कि नगर निगम द्वारा गुलाब देवी रोड़ पर लगते बल्टर्न पार्क के गेट के निकट कूढ़े का डंप बनाया जाना विचाराधीन है। नगर निगम के इस फैसले के विरोध में ईलाकावासी एकजुट हो गए हैं।

गुलाब देवी रोड़ से सटी पॉश कालोनी विंडसर पार्क के प्रधान नंद लाल वैद्य, कबीर नगर के प्रधान मिंटू, रोज़ पार्क नवीन सचदेवा, दुर्गा कालोनी और बल्टर्न पार्क के डायनामिक लाफिंग क्लब के प्रधान अमित राजपाल, गुप्ता कालोनी, हेल्थ केयर सोसाइटी, बल्टर्न पार्क के दीपक नेगी, अनिल एंग्रिश व अन्य लोग एकत्र हुए।

बैठक में एकस्वर में फैसला किया गया कि इस जगह पर कूढ़े का डंप कतई नहीं लगने दिया जाएगा।

ईलाकावासियों ने कहा कि एक तरफ बल्टर्न पार्क में स्पोर्टस हब बनाया जा रहा है, लेकिन नगर निगम द्वारा इसे कूढ़े के हब बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ईलाकावासियों ने कहा कि बल्टर्न पार्क से कई रिहायशी कालोनियां जुड़ी हैं। रोजाना हज़ारों लोग गुलाब देवी अस्पताल रोड़ से निकलते हैं। जिस जगह कूढ़े की डंप लगाने की कोशिश की जा रही है, उसके सामने अस्पताल है।

लोगों ने कहा कि बल्टर्न पार्क में रोजाना सुबह सैंकड़ो लोग सैर, स्पोर्टस एक्टिविटी, योगा इत्यादि करते हैं। कूढ़े का डंप लगने से इलाके का वातावरण दूषित हो जाएगा। रिहायशी कालोनियों में बीमारियां फैलेंगे।

लोगों ने एक स्वर में कहा कि कूढ़े का डंप नहीं लगने दिया जाएगा। ईलाकावासियों ने नगर निगम से मांग की है कि कू़ढ़े का डंप रिहायशी ईलाकों में नहीं बल्कि शहर से बाहर लगाया जाए, ताकि किसी को भी परेशानी न हो।

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें 

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1