Prabhat Times

Mumbai मुंबई। (bollywood actor govinda was shot by his own gun) बॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आ रही है।

बॉलीवुड़ के सुपर स्टार गोविंदा को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि गोविंदा को उनकी अपनी ही बंदूक लगी है।

गोली गोविंदा के पैर में गोली लगी है . ये घटना सुबह पौने 5 बजे की है. सुबह कही जाने के लिए निकल रहे  थे. उसी समय गलती से मिस फायर हुआ. अब एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस के मुताबिक गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले ली है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है. जिसकी वजह से उनकी हालत काफी खराब हो गई है.

फिलहाल गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती है. मामले की जांच की जा रही है.

गोविंदा ने कही ये बात

गोविंदा ने कहा, “आप सबके आशीर्वाद और बाबा भोले के आशीर्वाद से और गुरु की कृपा की वजह से जो गोली लगी थी, वो निकाल दी गई है.

मैं डॉक्टर अग्रवाल को धन्यवाद देता हूं और इसके साथ ही आप सभी को भी मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद.

गोविंदा का ये बयान ऑडियो रूप में आया, जिसे गोविंदा के करीबी दोस्त, पूर्व विधायक और शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने जारी किया है.

गोविंदा के ऑडियो मैसेज में उनकी आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी स्थिति काफी गंभीर थी.

लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में हुए थे शामिल

इस साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले गोविंदा मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए थे.

उन्होंने कहा था कि वे शिवसेना में इसलिए शामिल हुए क्योंकि यह एक साफ-सुथरी पार्टी है.

साथ ही साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की थी और कुछ महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी.

उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. एक्टर ने लिखा था,

‘मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी.’

‘डांस दीवाने’ को किया था जज

गोविंदा को आखिरी बार मार्च में डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज के तौर पर देखा गया था

और वह अक्सर उस समय के दिलचस्प किस्से शेयर करते थे जब वह बॉलीवुड में अपने चरम पर थे.

शो खत्म होने के बाद गोविंदा ने राजनीति से नाता जोड़ लिया और अब उन्हें अक्सर शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रमों और बैठकों में देखा जाता है.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1