Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (bob simpson passes away australia greatest players) ऑस्ट्रेलिया से एक बुरी खबर सामने आ रही है, इससे क्रिकेट जगत पूरी तरह से शोक में डूब गया है.
41 साल की एज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले महान खिलाड़ी बॉब सिम्पसन का निधन हो गया है.
वो 89 साल के थे. इसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है. साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
इस महान खिलाड़ी ने एक टेस्ट मैच में 13 घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए तिहारा शतक ठोक दिया था. उन्होंने 311 रन बनाए थे.
ट्रिपल सेंचरी ठोक रचा था इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1957 से 1978 के बीच 62 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 4869 रन और 71 विकेट हासिल किए थे.
इसके अलावा उन्होंने जिन 39 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, उनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीत दर्ज की थी.
सिम्पसन ने 1964 में ओवल में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर सात साल के सूखे को खत्म करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
उन्होंने 13 घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले शतक को ट्रिपल सेंचरी में बदल दिया था.
उन्होंने 311 रनों की शानदार पारी खेली थी. सिम्पसन तिहरा शतक लगाने वाले पहले टेस्ट कप्तान भी थे.
41 साल की एज में टीम में की वापसी
बॉब सिम्पसन ने साल 1968 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन 1977 में उनको 41 साल की एज में उस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी करने के लिए राजी किया गया, जब टीम वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट से अलग होने के कारण बिखर गई थी.
इस दौरान उन्होंने 10 और टेस्ट मैच खेले. इनमें दो शतक शामिल थे.सिम्पसन का 1977 में औसत 52.83 और अगले साल 32.38 का था.
टेस्ट मैचों में 300 रन बनाने वाले सबसे कम एज के कप्तान के रूप में सिम्पसन का रिकॉर्ड 61 साल से भी ज्यादा समय तक कायम रहा.
उनका ये रिकॉर्ड जुलाई 2025 में साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे में टेस्ट कप्तानी के अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड तोड़ तिहरा शतक लगाकर तोड़ दिया.
ऑस्ट्रेलिया को दिलाया पहला वर्ल्ड कप
बॉब सिम्पसन ने साल 1978 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारमेंट ले ली. इसके बाद साल 1986 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनाया गया.
उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 1987 में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 17 साल के सूखे के बाद 1995 में फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी भी हासिल की.
इसके अलावा 4 एशेज सीरीज में भी टीम ने सफलता हासिल की. 1996 में वो सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष भी बन गए.
सिम्पसन को 2006 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम और 2013 में ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
टीम इंडिया में निभाई अहम भूमिका
सिम्पसन ने 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के सलाहकार के रूप में भी काम किया और 2000 के दशक की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी में राजस्थान क्रिकेट टीम के लिए भी इसी भूमिका में कुछ समय के लिए काम किया.
उनके निधन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर सिम्पसन को श्रद्धांजलि देते हुए क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जताया शोक
बॉब सिम्पसन के निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शोक जताया है. उसने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक सच्चे क्रिकेट दिग्गज को श्रद्धांजलि.
एक टेस्ट क्रिकेटर, कप्तान, कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता-बॉब सिम्पसन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक शक्तिशाली व्यक्ति थे, जिन्होंने हमारे खेल के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉब के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है”.
बॉब सिम्पसन की उपलब्धि
-
साल 1965 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित
-
साल 1978 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एएम) के सदस्य बने
-
साल 1985 में स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल
-
साल 2000 में ऑस्ट्रेलियाई खेल पदक प्राप्त किया
-
साल 2001 में क्रिकेट में योगदान के लिए शताब्दी पदक प्राप्त किया
-
साल 2006 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल
-
वर्ष 2007 में ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी बने
-
वर्ष 2013 में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- CM ने फरीदकोट में लहराया तिरंगा, शिक्षा, स्पोर्ट्स, सेहत सुविधाएं… अब हर काम में नंबर 1 है पंजाब
- लाल किले से PM नरेंद्र मोदी ने किया ये बड़ा ऐलान
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
- जालंधर में ड्रग-हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 1.5 KG हैरोईन, 7 वेपन बरामद
- सिल्वर ज्वेलरी खरीदारों के लिए अहम खबर, …ग्राहकों से नहीं होगा धोखा, जानें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील