लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना के हल्का साहनेवाल में यूथ ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से खून दान कैंप लगवाया गया। जिसमें पंजाब यूथ डिवेल्पमैंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा के निर्देश पर कैंप में जिला कोआर्डीनेटर विशेष तौर पर पहुंचे। ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंच कर नितिन टंडन ने यूथ ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी के टीम मेंबर का सुखविंदर बिंद्रा जी की तरफ से धन्यवाद करते हुए कहा कि खून दान एक महा दान है। खून दान से एक हमारी सेहत ठीक रहती है ऊपर से किसी का भला हो जाता है।
वैसे भी आज वर्ल्ड ब्लड डोनर दिन है ऐसा मैं खून दान कैंप लगवा कर इन सभी भाइयो का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। कोरोना जैसी महामारी का टाइम चल रहा है बहुत से हॉस्पिटल मैं खून की कमी है युथ ब्लड डोनर्स वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से वो कमी भी पूरी करने का वादा किया।
इस कैंप मैं जितने भी युवाओं ने ब्लड डोनेट किया उनको यूथ ब्लड डोनर वैलफेयर की तरफ से प्रशंसा पत्र और एक टीशर्ट भी दी गई। नितिन टंडन ने कहा पंजाब में यूथ श्री सुखविंदर बिंद्रा जी के बताए हुए मार्ग पर चल रहा है और नशे को छोड़ ऐसे अच्छे अच्छे प्रयास कर रहे हैं।