Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Blind murder trace in Nakodar, Jalandhar) नकोदर के गांव मूढ़ में हुआ ब्लाइंड मर्डर जालंधर देहात पुलिस ने ट्रेस कर लिया है।

पुलिस ने मृतक मुकेश कुमार की हत्या के मामले में उसकी पत्नी व प्रेमी को अरेस्ट किया है।

पुलिस ने हत्या की वारदात में प्रयुक्त हथियार, धारदार दतार और मृतक की एक मोटरसाइकिल सहित दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तिलक नगर जालंधर निवासी मृतक मुकेश कुमार की पत्नी नीरू बाला और उसके प्रेमी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पुत्र सोमनाथ निवासी ईदगाह मोहल्ला जालंधर के रूप में हुई है।

एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि 20 दिसंबर 2024 को मृतक मुकेश कुमार पुत्र सतपाल का शव थाना सदर नकोदर के अधिकार क्षेत्र में गांव मूढ़ के नजदीक अलुआ क्षेत्र में मिला था।

त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर नकोदर में हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह की देखरेख में एसआई बलजिंदर सिंह, एसएचओ सदर नकोदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।

तकनीकी विशेषज्ञता और खुफिया सूचनाओं का उपयोग करते हुए टीम ने कुछ ही दिनों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जालंधर के डी-मार्ट में साथ काम करने वाली नीरू बाला और हरप्रीत सिंह के बीच अवैध संबंध थे।

मुकेश कुमार को खत्म करने और एक-दूसरे से शादी करने के लिए दोनों ने हत्या की साजिश रची।

वारदात वाली रात हरप्रीत सिंह ने धारदार दातर से मुकेश कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार के साथ ही मृतक और आरोपियों की मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।

दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसएसपी खख ने कहा, “जिले में इस तरह के जघन्य अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।”

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1