Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (bjp leader amit taneja, ashok sareen hicky jalandhar) पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग स्कीम के विरुद्ध आज जालंधर कैंट के प्रतिनिधिमंडल ने एस डी एम 1 को जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जगबीर बराड़, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर, अमरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पंजाब की आप सरकार की गलत सोच तथा गलत ढंग के तहत लागू की गई लैंड पूलिंग नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रदेश के किसानों से हजारों एकड़ खेती बड़ी जमीन हड़पने के लिए लागू की जा रही है।

महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, राजेश कपूर एवं अमरजीत गोल्डी ने इसे ‘जमीन लूट योजना’ करार देते हुए कहा कि सरकार पंजाब के किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रच रही है।

पूर्व विधायक जगबीर बराड़ ने कहा, “यह लैंड पूलिंग पॉलिसी नहीं, बल्कि किसानों की जमीन की दिनदहाड़े लूट है।

पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित तनेजा ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब के किसानों से जमीन कब्जा कर लैंड व रियल एस्टेट माफिया को सौंप कर अन्नदाता को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 75000 एकड़ से अधिक जमीन कब्जाई जा रही है।

उन्होंने दावा किया कि सरकार काल्पनिक कॉलोनियां बनाने के नाम पर अधिसूचनाएं जारी कर रही है, जिसका असली मकसद किसानों की जमीन हड़पना है।

भाजपा ने इस नीति का पुरजोर विरोध किया है। हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर अदालत का रुख भी करेगी। हम किसी भी हालत में पंजाब के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा, “केजरीवाल मॉडल भ्रष्टाचार, अराजकता और जनता के टैक्स के पैसे की लूट का प्रतीक है। 10 साल के शासन में न नए अस्पताल बने, न कॉलेज और न ही उद्योग स्थापित हुए। अब वही मॉडल पंजाब में लागू कर भगवंत मान सरकार राज्य की कमर तोड़ रही है।

उन्होंने कहा, “पहले भी बस्तियां तो बन गईं, लेकिन कोई बसा नहीं। नई एलडीपी का भी यही हश्र होगा। हमारी मांग है कि सरकार कोई भी योजना लागू करने से पहले किसानों से सलाह करे।

मैं किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। हम पंजाब की जमीन की रक्षा के लिए हर संवैधानिक हथियार का इस्तेमाल करेंगे।

इस अवसर पर पार्षद कंवर सरताज सिंह बेगोवाल, राजन मक्कड़, नरेश वालिया, श्रीमती दीपाली बागड़िया, आलम मक्कड़, विकास कैथ एवं फिरोज मसीह विशेष रूप से उपस्थित थे।।

——————————————-

ये भी पढ़ें 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1