Prabhat Times

जालंधर। (bikram majithia allegation fake certificate mla balkar singh) जालंधर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम मजीठिया और करतारपुर के आप विधायक बलकार सिंह में जंग तेज हो गई हैं।

बिक्रम मजीठिया ने आरोप लगाया कि बलकार ने अपने बेटे को नौकरी दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा किया हैं।

मजीठिया ने आरोप लगाया कि विधायक बलकार सिंह ने अपने बेटे को पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती करवाने के लिए अपना 50 प्रतिशत डिसेबल का सर्टिफिकेट बनाया।

इसके बाद कोर्ट में पटीशन देकर सारे प्रोसेस को स्टे करवा दिया। जिससे सभी लोग परेशान हैं।

आरोप लगाया कि 2021 में कांग्रेस शासन में यह पद निकले थे लेकिन आप सरकार में बलकार के लिए रुल बदले।

बिक्रम मजीठिया ने विधायक बलकार सिंह को जारी सर्टिफिकेट के पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी सवाल उठाए हैं।

मजीठिया से ये पूछे जाने पर कि यह रिकमेंडेशन को मेडिकल बोर्ड ने दी होगी?

इस पर मजीठिया ने कहा कि सर्टिफिकेट जारी करने वाले ने भी तो देखा होगा कि उसके सामने खड़ा व्यक्ति 50 प्रतिशत डिसेबल है या नहीं।

सर्टिफिकेट में यह भी लिखा है कि बलकार सिंह की रिक्वेस्ट पर जारी किया गया है। उन्होंने सवाल उठाए कि बलकार सिंह कहां से लगता है कि 50 प्रतिशत डिसेबल (दिव्यांग) हैं।

मजीठिया ने कहा कि 50 प्रतिशत डिसेबल का मतलब होता है कि आधे शरीर का काम न करना।

उन्होंने कहा कि पचास प्रतिशत में शरीर का एक पूरा हिस्सा आता है जिसमें एक टांग-बाजू और आंख भी हो सकती है और शरीर का ऊपरी या निचला हिस्सा भी हो सकता है।

राघव चड्ढा के साथ फोटो दिखाते हुए कहा कि यह कहां से डिसेबल हैं।

आप सरकार ने बदले विधायक के लिए नियम

मजीठिया ने कहा ने कहा कांग्रेस शासन में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली थी, लेकिन उस समय भर्ती हो नहीं सकी थी। सत्ता बदलते ही आप की सरकार आ गई।

सरकार ने कहा सभी कैंडिडेट ऑनलाइन प्रोफार्मा भरें, लेकिन पहले भरा है उसमें जो कैटेगरी भरी है उसमें कोई हेरफेर नहीं होगा।

आरोप लगाया कि बलकार ने अपने एक्साइज टेस्ट और नायब तहसीलदार के टेस्ट में फेल बेटे को पुलिस विभाग में एडजस्ट करवाने के लिए अपना फर्जी सर्टिफिकेट बनाया।

बलकार ने यह पुलिस का कोटा लेने के लिए किया। सरकार अपने विधायक के लिए रुल तोड़े और नई कैटेगरी उसमें शामिल की। इसके बाद कोर्ट से स्टे लिया 560 युवाओं के रोजगार पर ब्रेक लगा दी।

बिक्रम मजीठिया द्वारा लगाए गए आरोपों संबंधी विधायक बलकार सिंह की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनका पक्ष मिलते ही प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1