Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Big fraud happened with female professor of Chandigarh University) कनाडा में ड्रग केस में सजायाफ्ता अपराधी नितिश वर्मा व उसके परिवार  की सोची समझी साजिश का शिकार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली की प्रोफैसर संजीमा राणा हो गई।

कनाडा में ड्रग तस्करी में संलिप्तता का तथ्य छिपा कर उसके परिवार ने संजीमा राणा के परिवार को झांसा देकर शादी रचा ली और फिर सारा परिवार धीरे धीरे दूसरे देशों में चला गया।

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मामले की जांच के पश्चात सख्त एक्शन लेते हुए नितिश वर्मा उसके पिता सुरिन्द्र कांत वर्मा, मां नीलम वर्मा वासी हिल व्यू, भाखड़ा रोड, नंगल पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

जबकि ननद नितिक वर्मा, उसके पति राहुल वर्मा, राहुल के पिता सुभाष शर्मा वासी रोपड के खिलाफ अभी जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नितिका वर्मा, उसका पति ऑस्ट्रेलिया में है। उनके जालंधर आने पर पूछताछ की जाएगी।

ऐसे किया फ्राड

प्रोफेसर संजीमा राणा के पिता राणा कुलदीप वासी मोहल्ला गोबिंदगढ़, जालंधर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत में राणा कुलदीप ने बताया कि संजीमा की शादी नितिश वर्मा के साथ मई 2022 में हुई थी।

शादी से पहले नितिश वर्मा के पिता, सुरिन्द्र कांत, मां नीलम, बेटी नितिका उसका पति राहुल व ससुर सुभाष शर्मा उनसे मिले।

उन्हें बताया गया कि नितिश वर्मा कनाडा पीआर है ओर उसका वहां पर रियल एस्टेट का कारोबार है।

इसके अतिरिक्त अपना घर और गाड़ीयां हैँ। उन्हें बताया गया कि शादी के बाद नितिश संजीमा को भी साथ ले जाएगा।

राणा कुलदीप ने बताया कि सारी बातें तय होने के पश्चात शादी के समय उनके द्वारा 25 लाख रूपए के गहने दिए गए।

इसके पश्चात नितिश की बहिन नितिका के ससुराल घर जाकर सुभाष शर्मा को 16 लाख रूपए पीआर करवाने के लिए अलग से दिए।

15 महीने बाद देश छोड़ गया वर्मा परिवार

राणा कुलदीप ने बताया कि शादी के बाद नितिश कनाडा चला गया और संजीमा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाने चली जाती।

वे सप्ताह में एक दो दिन के लिए ससुराल घर आकर रहती। शादी के लगभग 15 महीने बाद एक दिन जब संजीमा ससुराल घर पहुंची तो वहां ताले लगे हुए थे।

उसे कुछ समझ नहीं आया, क्योंकि सास, ससुर, ननद, जीजा सभी के मोबाईल भी स्विच ऑफ थे।

बाद में उन्हें पता चला कि सुरिन्द्र कांत, नीलम, नितिका, राहुल सभी ऑस्ट्रेलिया चले गए हैं।

ड्रग तस्करी में संलिप्त निकला नितिश

राणा कुलदीप ने बताया कि बाद में जब उन्होनें गहराई से जांच की तो उनको हौश उड़ गए। क्योंकि पता चला कि नितिश साल 2019 में कनाडा में अफीम तस्करी में अरेस्ट हुआ और उसे वहां पर 7 साल कैद की सजा हुई।

राणा कुलदीप ने स्पष्ट कहा कि इस तथ्य के बारे में उन्हें किसी ने भी नहीं बताया। रियल एस्टेट, पीआर का झूठ बोला और झांसे में लेकर संजीमा की जिंदगी खराब कर दी।

पुलिस जांच में आए ये तथ्य

कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई तो तथ्य बिल्कुल सही पाए गए।

नितिश के पिता द्वारा पुलिस को दिए ब्यानों में कहा गया कि उन्हें भी नहीं पता था कि नितिश कनाडा में ड्रग तस्करी में संलिप्त है और सजायाफ्ता है।

जांच अधिकारी की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि ये सही नहीं है। कि परिवार को इस तथ्य के बारे में पता न हो।

जांच रिपोर्ट के आधार पर नितिश, सुरिन्द्र कांत, नीलम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि नितिश वर्मा कनाडा में है तो उसके पिता सुरिन्द्र कांत, मां नीलम यू.एस.ए. तथा बेटी नितिका और राहुल ऑस्ट्रेलिया में है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में नितिश की बहिन नितिका और उसके पति राहुल से भारत आने पर पूछताछ की जाएगी।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1