Prabhat Times

चंडीगढ़। (aap leader bhagwant mann elected the leader of the legislature party) प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की विधायक दल का नेता आज भगवंत मान को चुन लिया गया.
भगवंत मान ने विधायक दल की पहली बैठक में अपने ईरादे स्पष्ट किए हैं. मान ने बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल का मैसेज सभी को दिया और विधायकों को नसीहत तक दी.
मान ने कहा कि कुछ मंत्रीमंडल में शामिल होंगे और बाकी सब भी टीम का हिस्सा हैं, सभी अपने चंडीगढ़ चक्कर लगाने की बजाए अपने विधानसभा हल्कों में रह कर जनसेवा करें.
मोहाली में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से भगवंत मान को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया.
भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री नई कैबिनेट में होंगे. वह 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
उससे पहले शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
भगवंत मान शपथ ग्रहण समारोह से पहले 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ अमृतसर में रोड-शो करेंगे.

नए चुने विधायकों को दी ये नसीहत

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान ने विधायकों से कहा कि मेरी आप सभी से एक विनती है कि अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया उसका भी काम करना.
आप पंजाबियों के विधायक हो, सरकार पंजाबियों में बनाई है. आज मैं जब दिल्ली जा रहा था, रास्ते मे हार पहनाते हुए एक आदमी ने कहा कि मान साहब हमें किसी ने इज्जत ही नहीं दी.
मान ने कहा कि पुलिसकर्मियों की किसी भी गलत हरकत को लेकर मैं बहुत स्ट्रिक्ट रहूंगा. हमें वहां जाकर काम करना है जहां जाकर वोट मांगे हैं.
जीतकर यह नहीं कहना कि चंडीगढ़ आओ. कोई भेदभाव नहीं करना, अरविंद केजरीवाल का भी यही मैसेज है.
स्कूल, अस्पताल, बिजली, इंडस्ट्री, हम 17 मंत्री बना सकते हैं, बाकी 75 जिन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा वो नाराज न हों, मंत्री का काम सबको करना है.
आज सभी बड़े बड़े चेहरे हारे हैं, आप बड़े-बड़े अंतर से जीत कर आए हो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह लिखकर दिया था.
हमारे लिए दिल्ली की योजनाएं गाइड की तरह काम करेंगी. हमें सीखना है जहां से जरूरत पड़े अच्छी चीजें सीखनी हैं.
जनता भी बहुत आइडिया देती है, उसे लागू करेंगे. हमें सरकार चलाकर दिखानी है बस. इंकलाब जिंदाबाद…

कैबिनेट में शामिल होने वाले ये है संभावित चेहरे

  • भगवंत मान – मुख्यमंत्री पंजाब – गृह मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Home Affairs and Cooperation)
  • अमन अरोड़ा – वित्त मंत्रालय (Finance Ministry)
  • हरपाल सिंह चीमा – परिवहन मंत्रालय, विधानसभा अध्यक्ष (Ministry of Transport, Speaker of the Assembly)
  • बुद्ध राम – शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)
  • कुलतार सिंह संधवान – कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture)
  • गुरमीत सिंह मीत हेयर – पीडब्ल्यूडी और बी.आर. मंत्रालय (PWD and BR ministry)
  • डॉ. बलबीर सिंह – समाज कल्याण और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Social Welfare and Family Welfare)
  • जै कृष्ण रोढ़ी – खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्रालय (Ministry of Food, Civil Supplies and Consumer Affairs)
  • प्रो. बलजिंदर कौर – स्थानीय सरकार और संसदीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Local Government and Parliamentary Affairs)
  • कुंवर विजय प्रताप सिंह – उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय (Ministry of Industry and Commerce)
  • कुलवंत सिंह पंडोरी – सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Social Security, Women and Child Development)
  • सर्वजीत कौर मनुके – तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण (Technical Education and Industrial Training)
  • रमन बहल- राजस्व मंत्रालय (Ministry of Revenue)
  • कुलवंत सिंह – जलापूर्ति और स्वच्छता (water supply and sanitation)
आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नामों की पुष्टि नहीं की है.

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें