Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (bank holiday in october 2023 total 16 days close) अक्टूबर का महीना कल से शुरू होने जा रहा है और हर बार की तरह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर 2023 महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In October 2023) की लिस्ट जारी कर दी है.

इसके मुताबिक, त्योहारों की भरमार वाले अगले महीने में कुल 16 बैंकिंग अवकाश पड़ रहे हैं. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.

छुट्टी के साथ हो रही अक्टूबर की शुरुआत

सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी और ईद समेत कई पर्वों के चलते छुट्टियों की भरमार थी और अक्टूबर महीने में भी एक के बाद कई त्योहार पड़ रहे हैं, जिनमें बैंकों में काम-काज नहीं होगा.

अक्टूबर में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti), दुर्गा पूजा (Durga Pooja) से लेकर दशहरा (Dadussehra) तक के मौके पर आरबीआई ने बैंक हॉलिडे घोषित किया है.

खास बात ये है कि महीने की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ हो रही है. 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को Gandhi Jayanti का अवकाश है.

RBI की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा अक्टूबर 2023 के लिए घोषित किए गए बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें तो महीने में 1,8,14,15,22,28 और 29 अक्टूबर को दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

यहां बता दें कि केंद्रीय बैंक Bank Holiday लिस्ट देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले पर्वों और आयोजनों को ध्यान में रखकर बनाता है और ये बैंकिंग छुट्टियां इन राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.

ऐसे में अगर आप घर से किसी बैंकिंग काम के लिए तो इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो आप बैंक पहुंचे और वहां पर ताला लटका हुआ नजर आए.

अक्टूबर 2023 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद-

  • 1 अक्टूबर 2023- रविवार

  • 2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

  • 8 अक्टूबर, 2023-  रविवार

  • 14 अक्टूबर, 2023- महालया के कारण कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 15 अक्टूबर, 2023- रविवार

  • 18 अक्टूबर 2023- कटि बिहु के कारण गुवाहाटी में बैंक में अवकाश रहेगा.

  • 21 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे

  • 22 अक्टूबर 2023-  रविवार

  • 23 अक्टूबर 2023- दशहरा/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.

  • 24 अक्टूबर, 2023- दशहरा के कारण हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक, में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

  • 27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

  • 28 अक्टूबर, 2023- लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के कारण कोलकाता समेत पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

  • 29 अक्टूबर, 2023- रविवार

  • 31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.

ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं.

हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं.

ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1