कपूरथला (ब्यूरो): अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोबिंद गौधाम गौशाला कमेटी एवं बजरंग दल की ओर से योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें इंद्रजीत कौर व हरमिंदर अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनका स्वागत बजरंग दल पंजाब प्रदेश के वरिष्ठ नेता नरेश पंडित ने किया।
योग शिविर में ताड़ासन, वृक्षासन आदि योगासन किए गए। नरेश पंडित ने कहा कि भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में योग किया जा रहा है। योग व जिम से संपूर्ण स्वस्थ व तनावपूर्ण मुक्त जीवन यापन किया जा सकता है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से पूरा विश्व योग के प्रति जागरूक हुआ है। भारत वर्ष ने सदैव विश्व गुरु बनकर दुनिया को राह दिखाई है।
इंदरजीत कौर एवं हरमिंदर अरोड़ा ने कहा कि यह हमारे देश की उपलब्धि है,जो आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। यह हमारे भारत देश का विश्व गुरु की दिशा में सहरानीय कदम है। जिसे पूरे विश्व ने मोदी जी के प्रस्ताव के बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाने की स्वीकृति दी और आज पूरा देश योग दिवस में भाग ले रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मे अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं, योग से शरीर स्वास्थ रहता है हमारा मस्तिष्क स्वास्थ्य रहता है। योग सबके लिए जरूरी है योग हमारे पुराने संस्कृति है जिसे सबको मिलके आगे बढ़ाना है। जिससे रोगों से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर सुभाष मकरंदी, नारायण दास, जोगिन्दर तलवाड़, राजू सूद, संजीव बजाज, जीवन वालिया, संदीप वालिया, प्रदीप आहूजा आदि उपस्थित थे।