Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (Atlas Cycles Former president Salil Kapoor commits suicide) देश की पॉपुलर साईकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी एटलस साइकिल्स के पूर्व चेयरमैन सलील कपूर ने दिल्ली में स्थित अपने घर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

वह 70 साल के थे। दोपहर करीब 2.30 बजे दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

शुरुआती जांच से पता चला कि कपूर ने कथित तौर पर अपने घर के मंदिर में बैठकर रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सलील कपूर अपने तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर मृत पाए गए.

परिवार के सदस्यों ने कपूर का शव उनके घर के अंदर पूजा कक्ष के पास खून से लथपथ पाया.

उन्हें एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और उन्होंने फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर फिंगरप्रिंट निकालने के लिए मौका ए वारदात का दौरा किया.

अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में मारी गोली

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कपूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और तीन बच्चे, दो बेटे और एक बेटी उनसे अलग रह रहे थे।

सुसाइड नोट में हैं पांच नाम

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में 5 नामों का जिक्र किया गया है, जो कथित तौर पर शारीरिक, मानसिक और टेलीफोनिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

पुलिस का कहना है कि वे सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं।

2015 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने किया था गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में सलील कपूर को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था

जब वह 9 करोड़ रुपए से जुड़े दो अलग-अलग धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी थे। दोनों मामले डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे।

वहीं, जनवरी 2020 में कपूर की भाभी नताशा कपूर ने भी इसी घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी।

सुसाइड नोट छोड़ते हुए उन्होंने परिवार के सदस्यों से खुद का ख्याल रखने को कहा था, लेकिन आत्महत्या के पीछे की वजह नहीं बताई थी।

————————————————————-

घायगैंगस्टर कन्नू गुर्जर को ले जाते पुलिस कर्मी, देखें वीडियो

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1