Prabhat Times
चंडीगढ़। (punjab cm bhagwant mann on industry assocham meeting)  पंजाब सरकार जल्द ही रेलवे से 3 मालगाड़ियां खरीदेगी। यह दावा सीएम भगवंत मान ने किया।
मोहाली में एसोचैम के विजन पंजाब कार्यक्रम में पहुंचे मान ने कहा कि रेलवे की एक स्कीम है। जिसमें वह 3% पर लोन देते हैं।
350 करोड़ की एक फुल मालगाड़ी मिल जाती है। इंडस्ट्री वाले हमारे साथ मिलकर बात करें। हम 3 ट्रेन खरीद लेंगे।
इनका नाम ‘पंजाब ऑन व्हील्स’ होगा। उसमें इंडस्ट्री वालों के अपने रैक होंगे। पंजाब देश का पहला राज्य होगा, जिसके पास अपनी मालगाड़ियां होंगी।
यहां से जाते हुए ट्रैक्टर ले जाएंगे। वापस आते हुए इंपोर्ट करने वालों का सामान ले आएंगे। जब कोयले की जरूरत होगी, कोयला लेकर आ जाएंगे।

एक ट्रैक्टर का 25 हजार किराया देना पड़ता है

विजन पंजाब कार्यक्रम में CM भगवंत मान ने कहा कि कई इंडस्ट्री वाले एक्सपोर्ट-इंपोर्ट करते हैं लेकिन हमारे पास पोर्ट (बदरगाह) नहीं है। सबसे नजदीक पोर्ट कांडला है।
ढंडारी में ड्राईपोर्ट है। हम यहां समुद्र तो नहीं ला सकते। पोर्ट तक एक ट्रैक्टर ले जाने के लिए हमें 25 हजार किराया देना पड़ता है।

इन्वेस्ट पंजाब और प्रोग्रेसिव पंजाब की खिल्ली उड़ाई

मान ने कहा कि इससे पहले भी इन्वेस्ट पंजाब, प्रोग्रेसिव पंजाब जैसे कई फंक्शन हुए। सुंदर तस्वीरें मैंने भी देखी।
अगर हमें खजूर के पेड़ भी दुबई से लाने पड़े तो यह कैसा इन्वेस्ट पंजाब है। MoU साइन हुए लेकिन आगे कुछ नहीं हुआ। मान ने कहा कि कथनी और करनी एक जैसी होनी चाहिए।

घर बैठे निकालो परमिशन के प्रिंटआउट

मान ने कहा कि पहले सिंगल विंडो थी लेकिन हर अफसर की अलग-अलग विंडो थी। हमने सिंगल विंडो बनाई है। सीएलयू, पॉल्यूशन समेत सभी परमिशन एक ही जगह मिलेगी।
इंडस्ट्रिलिस्ट्स अपने घर बैठे कंप्यूटर से प्रिंटआउट निकाल लें। बहुत देर हो चुकी है, अब हम परमिशन के चक्कर में समय बर्बाद नहीं कर सकते।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14