Prabhat Times
चंडीगढ़। (Arvind Kejriwal Visit Punjab) आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल 26 अगस्त वीरवार को पंजाब आ रहे हैं। वीरवार को वे गुरदासपुर में पंजाब के वरिष्ठ मंत्री रहे अकाली नेता सेवा सिंह सेखवां से मुलाकात करेंगे।आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने ये जानकारी ट्वीट करके सभी से सांझा की है। इस ट्वीट के बाद चर्चाएं तेज हो गई है कि कल सेवा सिंह सेखवां आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि कुछ माह पहले भी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब आए थे। उनके द्वारा बिजली मुफ्त को लेकर बड़े ऐलान के साथ साथ कई बड़े नेताओं को पार्टी में ज्वाइन करवाया।
आज अचानक राजनीतिक हल्कों में फिर से हलचल मच गई है। क्योंकि आप नेता राघव चड्डा ने ट्वीट में स्पष्ट लिखा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सेवा सिंह सेखवां से मिलेंगे। राजनीतिक माहिरों का कहना है कि स्पष्ट तौर पर ये जानकारी सांझा करने का एक ही अर्थ है कि सेखवां को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पार्टी ज्वाईन करवा सकते हैं। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल बादल को अलविदा कहने के पश्चात सेवा सिंह सेखवा द्वारा शिरोमणि अकाली दल यूनाईटिड में हैं। अगर सेखवां आप ज्वाईन करते हैं तो शिअद यूनाईटिड के लिए बड़ा झटका होगा। उधर, ये भी चर्चा है कि संभावना है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर राज्यवासियों के लिए बड़े ऐलान भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें