Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (arvind kejriwal shocked bjp 3 time mla brahm  tanwar joined aap) देश की राजधानी दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है.

उससे पहले राजनीतिक शह-मात का खेल जारी है.

कुछ सप्‍ताह पहले आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

अब अरविंद केजरीवाल की AAP ने भाजपा को जोरदार झटका दिया है.

पार्टी के सीनियर लीडर और तीन बार के विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने आप का दामन थाम लिया है.

बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रही है.

ऐसे में इस बार बीजेपी वापसी की जुगत में है. इसे देखते हुए नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ब्रह्म सिंह तंवर ने गुरुवार 31 अक्‍टूबर को AAP का दामन थामा.

इस मौके पर तंवर ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से प्रभावित हैं और इसलिए उन्‍होंने AAP का दामन थामा.

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ब्रह्म सिंह तंवर करीब पिछले 50 साल से अलग-अलग तरह से दिल्ली के लोगों की सेवा करते रहे हैं.

उनका दिल्ली के विकास में काफी योगदान रहा है. उनके आम आदमी पार्टी में आने से नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही दिल्ली के विकास को और गति मिलेगी.

कौन हैं ब्रह्म सिंह तंवर?

ब्रह्म सिंह तंवर की गिनती दिल्‍ली बीजेपी के प्रभावशाली नेताओं में होती है.

वह दो बार महरौली (साल 1993 और 1998) और एक बार छतरपुर (साल 2013) से विधायक रह चुके हैं.

इसके अलावा वह तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. उनकी पहचान गुर्जर के कद्दावर नेता के तौर पर भी है.

आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद उन्‍होंने कहा कि वह आप के साथ काम करने का मन बना चुके हैं.

संभावना है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उन्‍हें छतरपुर से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी?

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाला है, लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है.

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इसके संकेत दिए हैं.

उन्‍होंने इस मौके पर कहा कि वह चुनाव के लिए तैयार हैं.

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.

अब ब्रह्म सिंह तंवर को बीजेपी से तोड़कर आप ने राजनीतिक तौर पर जवाब दिया है.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1