Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (arvind kejriwal cm bhagwant mann amritsar school of eminence inauguration) आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अमृतसर में सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन किया।

छेहर्टा एमिनेंस स्कूल का दौरा करने के बाद वह रणजीत एवेन्यू रैली स्थल पर पहुंचे। जहां पंजाब में शिक्षा की क्रांति की घोषणा कर दी गई है। रैली के दौरान शिक्षा विभाग के साथ BSNL और IBM का MOU साइन किया गया है।

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की कि अब पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शिक्षा भी हासिल करेंगे।

वहीं दिसंबर तक पंजाब का हर स्कूल हाईस्पीट इंटरनेट व वाईफाई के साथ कनैक्टिड होगा।

अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत करने पर सीएम भगवंत मान को बधाई दी। वहीं लोगों से वन नेशन वन इलैक्शन का समर्थन ना करने की अपील भी की है।

केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन वन इलैक्शन, कभी मत होने देना। ये देश को बरबाद कर देंगे। नेता चुनाव से डरता है, यह चुनाव खत्म करना चाहते हैं।

नेता वोट मांगने आता तो चार काम करके जाता है। वन नेशन वन इलैक्शन, साढ़े चार साल दुनिया घूमेंगे और 6 महीने शकल दिखाने आएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस पंजाब के प्राइवेट स्कूलों से बहुत अच्छा है। आज से पंजाब में सब बदल जाएगा।

पेरेंट्स पंजाब में प्राइवेट स्कूल से बच्चों को निकाल इस स्कूल में भेजेंगे। यहां ऑडीटोरियम, जिफ, खेल, लाइब्रेरी, लैब सब है।

सबसे बड़ी बात, किसी भी सरकारी स्कूल को उठा कर देख लो, कोई भी सरकारी टीचर अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ाता, लेकिन आज जिस सरकारी स्कूल का उद्घाटन करके आए हैं, जिसमें टीचर्स ने कहा, पहले हमारे बच्चे प्राइवेट में पढ़ते थे, अब सरकारी में दाखिल करवा दिया है।

सरकारी स्कूल में अब 30 किलोमीटर तक बच्चों को स्कूली बसें लेने पहुंचेंगी। खुशी है कि अमृतसर की पवित्र धरती से इस कार्य की शुरुआत की है।

चुनाव से पहले हमने गरंटी दी थी, आपके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। आज से वे सपना पूरा करने की शुरुआत हो गई है। पहले फेज में 117 स्कूलों का काम शुरू हो गया।

इन स्कूलों में 8200 सीटें हैं, यहां एडमीशन लेने के लिए 1 लाख एप्लीकेशन आयी हैं। अब सरकारी स्कूलों में सिफारिश चल रही है।

पंजाब में केजरीवाल का नया वादा

केजरीवाल ने इस दौरान कहा- दूसरा वादा करके जा रहा हूं। आपके 20 हजार स्कूल ठीक करेंगे। डेढ़ हजार करोड़ रुपए पंजाब के सभी स्कूलों के डेस्क आ जाएंगे, सफाई हो जाएगी, टॉयलेट साफ रहेंगे।

चौकीदार सिक्योरिटी गार्ड इंटरनेट बसें लग जाएंगी। आज से पूरे पंजाब के हर कसूल में कुछ ना कुछ शुरू हो जाएगा। 4-5 साल लगेंगे, लेकिन काम शुरू हो जाएगा।

सिर्फ रंग कर स्कूल तैयार नहीं हुए हैं

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले की सरकारों ने बाहर से रंग कर लिख दिया समार्ट स्कूल। टीचर्स हमारे बहुत काबिल हैं। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। हमने पहले इंफ्रास्ट्रक्चर दिया। अध्यापकों को विदेश व IIM ट्रेनिंग के लिए भेजा।

उन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि वह दिल्ली में तर्जुबे करते हैं, उन्हें पंजाब में इंप्लीमेंट कर वाह-वाही बटोर रहे हैं।

मोहल्ला क्लीनिक की बात करें तो 50 लाख मरीजों ने पूरे पंजाब में इनका फायदा उठाया है। सीमए मान ने कहा कि वह गुरु की नगरी में 36097 नियुक्ति पत्र बांट कर यहां खड़ा हैं।

सरकारी नौकरियां पाकर पंजाब के लोग खुशियों में झूम रहे हैं, ऐसा पहले कभी पुरानी सरकारें नहीं कर पाईं। उनके तो हमेशा खजाने खाली ही रहे।

दिल्ली सीएम ने फिल्म जवान का डायलॉग किया याद

केजरीवाल ने कहा- आपने फिल्म जवान देखी है जिसमें शारुखान कहते हैं, जो वोट मांगने आए उन्हें जाती धर्म के नाम पर वोट मत देना।

उनसे पूछना क्या मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे। मेरा परिवार बीमार हाेगा तो उनके लिए अच्छा इलाज का इंतजाम करोगे। अब एक ही पार्टी है जो यह कहती है अच्छी शिक्षा देंगे, अच्छी सेहत सुविधाएं देंगे।

पहले कहते थे दिल्ली छोटा है, वहां हो सकता है, लेकिन अब पंजाब में क्रांति लाई गई है। यह फैसिलिटी अमृतसर में प्राइवेट स्कूलों में भी नहीं है, जो यहां मिल रही है। मुझे खुशी है कि यह पहला स्कूल बना है।

हर 15 दिन में नए स्कूल होंगे तैयार

CM भगवंत मान ने कहा कि चुनावों से पहले सबसे बड़ी गारंटी शिक्षा की दी थी। हमने यह गारंटी पूरी की है। पहला स्कूल तैयार हो चुका है।

अब सरकारी स्कूल में एडमिशन होने लगेगा। पंजाब के लिए लग रहा था कि यह इम्पॉसिबल है, लेकिन सभी ने मेहनत की और हमारा पहला एमिनेंस स्कूल तैयार हो चुका है।

यहां पेरेंट्स ने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से हटाकर दाखिल करवाया है। यह पेरेंट्स का विश्वास है। अब हमने 20-20 कि.मी. ट्रांसपोर्ट शुरू करवा दी है।

पेरेंट्स इंटेलिजेंट बच्चियों को भी हटा लेते थे क्योंकि ट्रांसपोर्ट नहीं थी। पंजाब वाले इज्जत देखते थे।

हम पूरे देश के लिए वन नेशन व एजुकेशन की बात करते हैं। जैसी अमीरों के बच्चों को शिक्षा मिलती है, वैसे ही गरीब के बच्चों को भी मिलने लगेगी।

अब हर 15-15 दिन के बाद स्कूल तैयार होते रहेंगे और उनके नवीनतम सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

रणजीत एवेन्यू में ऐलान, जहां चिट्‌टे का सौदा होता था

सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम रणजीत एवेन्यू में खड़े होकर यह ऐलान कर रहे हैं। जहां कभी चिट्‌टे को लेकर तस्करों के समझौते होते थे।

उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष किया और कहा- विरोधी कहते हैं, आम आदमी पार्टी के पास तजर्बा नहीं है। सही कहते हैं।

रेत मे हिस्सेदारी, ट्रांसपोर्ट मिनी बसें छीन अपना बनाना, लोगों की जवनी को चिट्‌टे में मारने का कोई तजुर्बा AAP सरकार के पास नहीं है। हमने सिर्फ लोगों के दुखों में हिस्सा डाला है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1