Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (arvind kejriwal announced sanjivani yojana) दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है.

AAP दिल्ली के लोगों को लुभाने में जुट गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले महिलाओं के लिए 2100 रुपये देने का ऐलान किया था.

अब आज यानी बुधवार को केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की है.

घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा हम बुजुर्गों का बहुत मान सम्मान करते हैं आप लोगों ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है. इस सुविधा का लाभ 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग उठा पाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा.

सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों को स्वस्थ का ख्याल रखने काम दिल्ली सरकार करेगी.

इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करें.”

‘हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी’

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, “हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी. सभी का इलाज फ्री में होगा.

बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे.”

केजरीवाल ने आज सुबह अपने एक्स पोस्ट में लिखा था कि आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं.

ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी.

इससे पहले महिलाओं के लिए किया था बड़ा ऐलान

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना‘ की घोषणा की थी.

इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया था.

बाद में उन्होंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे.

————————————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1