Prabhat Times
Srinagar श्रीनगर। (army van falls into 150 feet deep gorge in jammu and kashmi) जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में मंगलवार शाम आर्मी वैन 150 फीट गहरी खाई में गिर गई।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना का एक वाहन खाई में गिरने से 5जवानों की जान चली गई.
हादसे में 10 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है. सेना की ओर से हादसे की पुष्टि कर दी गई है.
बताया जा रहा है वाहन रास्ता भटक गया था, इसी बीच अनियंत्रित होने की वजह से गहरी खाई में जा गिरा.
यह हादसा जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुआ है. यह इलाका LOC के पास ही पड़ता है.
बताया जा रहा है कि सेना का वाहन जवानों को पोस्ट की तरफ लेकर जा रहा था.
इसी बीच यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा.
सूचना मिलते ही सेना का राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और जवानों को खाई से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए.
अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
पुंछ जिले के बलनोई इलाके में सेना का वाहन तकरीबन 300 फीट गहरी खाई में गिरा है.
बताया जा रहा है कि हादसा वाहन के अचानक अनियंत्रित होने की वजह से हुआ.
वाहन में सेना के कई जवान सवार थे जो अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे.
इसी बीच हादसा हो गया. सेना की ओर से आधिकारिक तौर पर अब तक 5 जवानों की जान जाने की पुष्टि की गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
कई जवानों की हालत गंभीर
हादसे में 10 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है. इनमें से अभी भी कई जवान ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर है.
मौके पर सेना का रेस्क्यू दल पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
माना जा रहा है कि अभी घायल जवानों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
साल 2023 में लद्दाख में 9 जवानों की मौत हुई थी
लद्दाख में 19 अगस्त को सेना की एक गाड़ी 60 फीट खाई में गिर गई थी, जिसमें 9 जवानों की मौत हो गई थी।
सेना के काफिले में पांच गाड़ियां शामिल थीं। जिसमें 34 जवान सवार थे।
इस हादसे में एक जवान घायल भी हुआ। लेह के SSP पीडी नित्या ने बताया कि वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया। जिससे ट्रक खाई में जा गिरा।
————————————————————–
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट