Prabhat Times

Hoshiarpur होशियारपुर। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सीनेट चुनाव ना करवाना केंद्र की भाजपा सरकार की साजिश है जो लगातार चंडीगढ़ और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पर पंजाब के दावे को कमजोर करने की साजिश कर रही है, लेकिन शिरोमणि अकाली दल की छात्र जत्थेबंदी सोई इस साजिश को किसी भी हालत में सफल नहीं होने देगी,

यह विचार अकाली दल के छात्र संगठन सोई के दोआबा जोन के अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह औजला ने स्थानीय सरकारी कॉलेज के गेट के सामने केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए व्यक्त किए,

इसके बाद डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ मिलकर कॉलेज के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

इस मौके पर संतवीर सिंह बाजवा, लोकसभा के अबजर्वर हरसिमरन सिंह बाजवा, शामचौरासी हलके के प्रभारी और सीनेट सदस्य संदीप सिंह सीकरी भी हाजिर रहे।

इस मौके पर सुखजिंदर सिंह औजला ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार पंजाब के हकों पर डाका डाल रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है और पंजाब इस निकंमी सरकार के सामने लूटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अकाली दल ने हमेशा पंजाब के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए बलिदान दिया है और इस मामले में भी पार्टी पीछे नहीं हटेगी और सीनेट चुनाव बहाल होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सुखजिंदर औजला ने कहा कि केंद्र सरकार सीनेट में चुनाव न कराकर अपने लोगों को फिट करना चाहती है ताकि यूनिवर्सिटी में केंद्र के निर्देशों पर नीतियां लागू कर पंजाब की शिक्षा व्यवस्था को कमजोर किया जा सके।

इस समय हरसिमरन सिंह बाजवा और संदीप सीकरी ने कहा कि पंजाब के लोगों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि अकाली दल को छोडक़र कोई भी राजनीतिक दल पंजाब के अधिकारों की रक्षा करने में असमर्थ है क्योंकि दिल्ली से चलने वाली पार्टियां कभी भी पंजाब के भले के बारे में नहीं सोच सकती हैं।

इस मौके पर किसान नेता मंजीत सिंह, अजमेर सिंह सहोता, अभिजीत सिंह, अभिराज सिंह, हरजिंदर सिंह औजला, गुरकीरत सिंह, बलकार सिंह बैंस, बलविंदर सिंह बैंस, नवप्रीत सिंह, जशनदीप सिंह, रूबल मल्ली, आकाशदीप सिंह, हरपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, गुप्ता सुंदर नगर, गुरप्रीत सिंह, बवेश, इकबाल, बलजीत सिंह, चन्नी, कौशिक अरोड़ा, जितेश सैनी आदि भी मौजूद रहे।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1