Prabhat Times
vancouver वैंकूवर। (ap dhillon punjabi singer firing outside house vancouver) मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है.
सिंगर का कनाडा के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड में घर है. इस घटना से सनसनी फैल गई है.
फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.
फायरिंग करने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
हालांकि, फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने ली है.
कनाडा में हुई इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के बंगले पर फायरिंग हुई है.
इसके अलावा कनाडा में एक अन्य जगह भी फायरिंग की गई है.
वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह हमने फायरिंग करवाई है.
इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं
इसमें विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो कनाडा है.
इसकी जिम्मेदारी हम (लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा) लेते हैं.
विक्टोरिया आईलैंड का घर AP ढिल्लों का है. इस पोस्ट में सलमान खान और ढिल्लों के रिश्ते को लेकर लिखा गया है.
औकात में रहो, वरना मारे जाओगे
पोस्ट में कहा गया है कि जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी करते हो, असल में वो लाइफ हम जी रहे हैं.
अपनी औकात में रहो, वरना मारे जाओगे.
सुरक्षा एजेंसियां इस पोस्ट और फायरिंग के फैक्ट्स पता करने में जुट गई हैं.
इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर भी कुछ महीने पहले फायरिंग की थी.
कनाडा पुलिस ने फिलहाल इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
इसी साल 14 अप्रैल की सुबह फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी.
इस सनसनीखेज घटना को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अंजाम दिया था.
पुलिस ने घटना के दो दिन बाद यानी कि 16 अप्रैल को विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था. बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.
गिप्पी ग्रेवाल को भी मिली थी धमकी
सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है. फायरिंग के फैक्ट्स पता किए जा रहे हैं.
हालांकि कनाडा पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.
इसके पहले भी गोल्डी-लॉरेंस गैंग ने सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के विदेश स्थित घर पर कुछ महीने पहले फायरिंग की थी.
वहां भी सलमान खान से रिश्ते होने का हवाला दिया था.
पोस्ट में लिखा था- आज वैंकूवर के व्हाइट रोक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने फायरिंग करवाई है.
सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता फिरता है. अपने उस भाई को बोल तुझे बचाए.
तुझे जो वहम है कि दाउद तेरी मदद करेगा, लेकिन कोई तुझे नहीं बचा सकता हमसे.
सिद्धू मूसेवाला के मरने पर तूने बहुत ओवरएक्टिंग की.
तुझे पता था कि इसके कितने क्रिमिनल बंदों से संपर्क थे.
जब तक विक्की मिद्दूखेड़ा जिंदा था, तू आगे पीछे लगा फिरता था. लेकिन सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुझे.
तू भी रडार पर आ गया है, अब तुझे पता चलेगा धक्का लगना किसे कहते हैं.
ये ट्रेलर तूने देखा है और अभी फिल्म रिलीज होनी बाकी है, तैयार रह.
किसी भी देश में रह लेना, मौत को वीजा नहीं लेना पड़ता. जहां आने होती है, आ जाती है.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- CM Bhagwant Mann Cabinet Meeting में लिए ये अहम फैसले
- Hurun India Rich List 2024 : अडानी, अंबानी वाली लिस्ट में Shahrukh Khan को भी मिली जगह, इतनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान
- जरूरी खबर! 5 दिन तक नहीं बनेंगे Passport, जानिए वजह
- लुधियाना के सिंधी बेकरी के मालिक को गोली मारने वाले बदमाशों का एनकाउंटर
- Gymkhana Club में Sports Carnival की धूम, कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल और कुक्की बहल ने खेला बैडमिंटन
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शातिर क्रिमिनल अरेस्ट, 6 राज्यों में फैला है नेटवर्क
- Israel पर Hezbollah का बड़ा हमला, दागे 300 से ज्यादा रॉकेट, देखें वीडियो
- Amritsar NRI Firing Case में बड़ा खुलासा, सामने आया USA से लेकर जालंधर क्नेक्शन
- कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़! सरकार ने इस पैंशन स्कीम को दी मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें