Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (anti narcotics task force punjab whatsapp number) रंगला पंजाब बनाने की कवायद को जारी रखते हुए आज सीएम भगवंत मान ने एक और बड़ा कदम उठाया है।
सीएम मान द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ आज से अपनी लड़ाई को और मजबूत करते हुए अब नशा तस्करों पर कार्रवाई के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) गठित की है।
यह पहले से ही काम रही रही स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को अपडेट कर बनाई गई है।
सीएम भगवंत मान ने मोहाली में बने दफ्तर का शुभारंभ किया। साथ ही नशा तस्करों के बारे में सूचना देने या कोई जानकारी देने के लिए चैट बोट नंबर जारी किया गया है।
इसके लिए लोगों को 9779100200 पर कॉल करनी होगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
मैसेज का जवाब भी मिलेगा। साथ ही कार्रवाई होने की सूचना भी दी जाएगी।
मोहाली में स्थापित किया गया SITU
पुलिस की तरफ से मोहाली में टास्क फोर्स इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल यूनिट (SITU) स्थापित की गई है।
यहां माहिरों की स्पेशल टीम तैनात है, जो कि वॉट्सऐप से लेकर जिन भी तकनीकों का प्रयोग तस्कर आजकल कर रहे हैं, उन पर नजर रखी जा सके।
इसके अलावा जो भी जानकारी टीमों को मिलती है, उसे तुरंत टीमों के साथ शेयर किया जाएगा।
इसके पीछे कोशिश यही है कि पंजाब को नशा मुक्त किया जाए।
40 करोड़ से बॉर्डर एरिया में चल रहा प्रोजेक्ट
इससे पहले सरकार द्वारा 6 सीमावर्ती जिलों में 40 करोड़ रुपए की लागत से कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।
क्योंकि, राज्य की 553 किलोमीटर सीमा पाकिस्तान से लगती है। वहीं, अब ड्रोन के जरिए हथियार और नशा पाकिस्तान से आ रहा है।
इस दौरान लगाए जाने वाले कैमरों का फोकस सीमा से लगते 500 किलोमीटर के एरिया पर रहेगा।
इस दौरान 20 करोड़ की लागत से रणनीतिक पॉइंट्स पर कैमरे लगाए जा रहे हैं।
10 करोड़ से मोबिलिटी बढ़ाने और 10 करोड़ से इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है।
8 सौ कर्मी तैनात किए जाएंगे
CM मान ने कहा कि पहले काम कर रही STF में 4 सौ मुलाजिम काम कर रहे थे, जो कि विभिन्न जिलों से लिए गए थे।
अब इस फोर्स के लिए बिल्कुल समर्पित मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। इस फोर्स में 800 पुलिस मुजालिम तैनात किए जाएंगे।
CM ने कहा कि इस पर 12 करोड़ रुपए इस पर खर्च किया है। फोर्स को 14 महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदकर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि यह फोर्स STF की जगह लेगी। इसमें हाइली प्रोफेशनल अफसर हायर किए गए हैं। चाहे वह लॉ अफसर हो या जांच अधिकारी हों।
मोहाली में कैमरों का कंट्रोल भी यहीं पर
CM ने कहा कि यहां स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए 90 लाख की लागत आई है। अब अपराधी काफी हाईटेक हो गए हैं। ऐसे में इस दिशा में फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हम अपने राज्य की सुरक्षा के साथ ही देश की सुरक्षा का जिम्मा भी संभालते है।
पंजाब का 560 किलोमीटर एरिया इंटरनेशनल बॉर्डर से लगता है। ऐसे में हमारे लिए जरूरी था।
वहीं, उन्होंने कहा कि मोहाली में जो कैमरे लगाए जा रहे हैं, उन कैमरों का कंट्रोल रूम भी यहीं स्थापित किया जाएगा।
नशा तस्करों की 400 करोड़ की जमीन जब्त
CM ने कहा कि हम नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई में नशे के आदी लोगों को पेशेंट के रूप में ट्रीट करते हैं।
जबकि, इस कारोबार में लोगों पर लगातार कार्रवाई करते हैं। कुछ समय में पंजाब सरकार ने ड्रग तस्करों की 400 करोड़ प्रॉपर्टी जब्त की है।
इससे यह मैसेज जाता है कि गलत तरीके से पैसा कमाकर लेकर कहां जाओंगे। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अपराधियों पर सख्त है। कुछ घंटों में आरोपी पकड़े जा रहे है।
खन्ना के मंदिर की घटना को 24 घंटे में सुलझाया है।
अमृतसर में भले ही परिवार विवाद था, लेकिन आरोपियों को हिमाचल से पकड़कर लाए हैं।
कंगना रणौत पर CM बोले- BJP अपने MP पर कंट्रोल करे
कंगना रणौत के किसानों संबंधी दिए बयान पर CM ने कहा कि पब्लिक लाइफ में आ गए हैं।
सांसद बन गए हैं। मंडी हलके की समस्याओं को हल करने के लिए लोगों ने उन्हें चुना है, न कि उन्हें इस तरह बेसलेस बयान देने के लिए।
इस तरह के बयान देने से अस्थिरता फैलती है। यह गलत बात है। वह MP है। इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
BJP ने खुद पल्ला झाड़ दिया कि यह गलत बयान है। बीजेपी का भी इस तरह निजी ब्यान कहकर नहीं चलेगा।
क्योंकि पंजाबियों की प्यार से जान तो जान ले लो, लेकिन इस तरह के इल्जाम लगाओंगे तो हमारा गुस्सा करना जायजा बनता।
मैं बीजेपी से कहूंगा कि अपने एमपी पर कंट्रोल करें। कोई कुछ कुछ कह देता है। फिर कह देते है कि निजी बयान है।
निजी भी पार्टी का होता है, उन्हें पार्टी से निकालो। किसानों के खिलाफ बयान बर्दाश्त योग्य नहीं है।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- जालंधर – कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 शातिर क्रिमिनल अरेस्ट, 6 राज्यों में फैला है नेटवर्क
- Israel पर Hezbollah का बड़ा हमला, दागे 300 से ज्यादा रॉकेट, देखें वीडियो
- Amritsar NRI Firing Case में बड़ा खुलासा, सामने आया USA से लेकर जालंधर क्नेक्शन
- कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़! सरकार ने इस पैंशन स्कीम को दी मंजूरी, मिलेगा ये फायदा
- पंजाब में अब नया वाहन खरीदना पड़ेगा मंहगा, टेक्स बढ़ा, नए टैक्स स्लैब लागू, पढ़ें नोटिफिकेशन
- उद्योगपतियों ने पंजाब के CM Mann की उद्योग-हितैषी नीतियों की सराहना की
- CM मान के प्रयास रंग लाए, राज्य में बड़ी निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ
- योगी सरकार का बड़ा आदेश! सरकारी कर्मचारी तुरंत करें ये काम, वरना… नहीं मिलेगी अगस्त से सैलरी
- इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के सरगना राजा कंदौला मामले में अदालत का बड़ा फैसला
- शंभू बार्डर खोलने को लेकर Supreme Court ने दिए ये आदेश
- गुड न्यूज़! चेक क्लीयरेंस, UPI पेमेंट को लेकर RBI ने कारोबारियों को दी ये बड़ी राहत
- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई… पोस्ट कर विनेश फोगाट ने लिया ये बड़ा फैसला
- Punjab : मान सरकार की एक और बड़ी उपलब्धी
- बैंक कानून में बड़े बदलाव की तैयारी, खाता खोलते समय होगी ये बड़ी सुविधा
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें