Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (anti drone systems deployed on border in punjabभारत पाकिस्तान के बीच तनाव चर्म पर है। भारत और राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर सीमा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

पंजाब सरकार द्वारा 532 किलोमीटर सीमा रेखा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात करने का ऐलान किया है तो ड्रोन अटैक के खदशे के चलते चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आज यानिकि 9 मई को मार्किट शाम 7 बजे तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

उधर, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल 2025 फिलहाल सिर्फ एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है।

मान सरकार का बड़ा ऐलान

भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के कारण पंजाब सरकार भी पूरे एक्शन में है। सीएम भगवंत मान द्वारा आज केबिनेट मीटिंग कर पंजाब के बार्डर की सुरक्षा और जनहित में कई बड़े फैसले लिए गए।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार सीमाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।

पंजाब सरकार पाकिस्तान से सटी 532 किलोमीटर सीमा की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदेगी। सभी ड्रोन सिस्टम पंजाब बार्डर पर तैनात किए जाएंगे।

भगवंत मान ने कहा कि बार्डर पार से ड्रोन पहले तो उड़ने ही नहीं दिए जाएंगे, लेकिन अगर कोई ड्रोन बार्डर पार से हमारी टैराटरी में आ जाता है तो उसे मार गिराया जाएगा।

सीएम ने कहा कि इस काम में बीएसएफ से तालमेल रखा जाएगा। बीएसएफ के पास पहले भी एंटी ड्रोन सिस्टम हैं।

रंगला पंजाब फंड होगा शुरू

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए रंगला पंजाब फंड शुरू किया जा रहा है। इसमें विदेश में बैठे लोग या फिर कोई भी व्यक्ति एजूकेशन, हैल्थ, स्पोर्टस के लिए फंड दे सकता है।

सीएम ने बताया कि रंगला पंजाब में फंड देने वाले व्यक्ति अगर कहता है कि उसका फंड शिक्षा, हेल्थ या स्पोर्टस क्षेत्र में लगाया जाए तो सरकार उस फंड को कहे मुताबिक खर्च करके उसे जानकारी दी जाएगी।

लेकिन अगर कोई सिर्फ फंड देता है तो सरकार उसे बताएगी कि उसके द्वारा दिया गया फंड किस क्षेत्र में खर्च किया गया है। रंगला पंजाब फंड पंजाब के विकास के लिए पारदर्शी तरीके से चलेगा।

सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार मक्की की फसल खरीदेगी। सरकारी एजेंसियां एमएसपी पर मक्की की फसल खरीदेगी।

सीएम ने बताया कि मक्की की फसल के लिए 17 हज़ार रूपए प्रति एकड़ रखा गया है। अगर प्राईवेट कंपनीयां फसल खरीदती हैं तो वो भी एमएसपी से कम रेट पर खरीद नहीं कर सकेंगी।

चंडीगढ़ में शाम 7 बजे मार्किट होगी बंद, कोचिंग सेंटर भी बंद

पाकिस्तान के अटैक के बाद चंडीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है। डीसी द्वारा जारी पहले आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में 9 मई से लेकर 7 जुलाई तक किसी भी प्रकार के पटाखे, बम या आतिशबाजी चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

डीसी निशांत यादव ने कहा कि 12 वीं तक के कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। शाम को 7 बजे बाद मार्केट एरिया बंद हो जाएगा। बाजार बंद का यह आदेश सिर्फ आज के लिए है। उन्होंने कहा कि कोई भी अफवाहें न फैलाएं।

यह प्रतिबंध शादियों, धार्मिक आयोजनों और किसी भी तरह के उत्सवों पर भी लागू होगा।

प्रशासन का कहना है कि आतिशबाजी की आवाजें आम जनता में दहशत पैदा कर सकती हैं और ड्रोन या बम हमले की आशंका की स्थिति उत्पन्न कर सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।

ट्राईसिटी में हाई अलर्ट

दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बाद पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 12 मई तक बंद कर दिए गए हैं।

वहीं ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में भी हाई अलर्ट है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने चंडीगढ़ के सभी मार्केट, शॉपिंग मॉल को शाम 7 बजे बंद करने का आदेश जारी किया है।

पंचकूला में भी जिला प्रशासन ने शाम 6 बजे से सभी दुकानों को बंद करने का फैसला लिया है।

हालांकि जरूरी सामान जैसे मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। वहीं मोहाली में रात 8 बजे सभी बाजार बंद हो जाएंगे।

एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 स्थगित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है।

बीसीसीआई ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का सत्र बीच में ही एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘फिलहाल लीग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है।

इसके बाद हम हालात का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे।’ इसके लिए बोर्ड अलग से कार्यक्रम जारी करेगा।

 

———————————————————-

ये भी पढ़ें भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1