Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (announcement of dates of lok sabha elections 2024) लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल यानी शनिवार को ऐलान होगा.
चुनाव आयोग कल यानी शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
खुद चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कल यानी शनिवार को की जाएगी.
लोकसभा चुनाव के साथ साथ, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का भी ऐलान होगा.
चुनाव आयोग ने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.’
चुनाव आयोग के पोस्ट से साफ है कि कल लोकसभा के साथ-साथ कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के भी कार्यक्रम सामने आएंगे.
सूत्रों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सारी तैयारी पूरी हो गई है और चुनाव आयोग ने इसकी समीक्षा भी पूरी कर ली है.
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा.
पिछली बार लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.
राजनीतिक दल प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न करें
चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि चुनाव प्रचार अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में न करें।
पार्टियों को भेजी गई एडवाइजरी में चुनाव पैनल ने पार्टियों और उम्मीदवारों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने, नारेबाजी करने को लेकर जीरो टॉलरेंस जाहिर किया है।
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स, 2 करोड़ नए मतदाता जुड़े
2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे।
चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी।
आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है।
चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।
——————————————-
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब की राजनीति गर्माई! BJP की हुई ये कांग्रेसी सांसद, बीबी जगीर कौर वापस शिअद में
- आम आदमी पार्टी द्वारा 8 केंडीडेट की लिस्ट जारी, सुशील रिंकू ही होंगे जालंधर लोस हल्के से केंडीडेट
- एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव! One Nation, One Election पर 18626 पेज की रिपोर्ट सबमिट
- Lok Sabha Election : पंजाब के इन वोटरों को EC ने दी ये बड़ी राहत
- लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र CM भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को दिए ये सख्त आदेश
- आने वाला है नया टोल सिस्टम, FASTag से नहीं ऐसे कटेगा टेक्स
- हरियाणा में रहेगी BJP सरकार, खट्टर नहीं अब Nayab Saini होंगे CM
- हरियाणा में राजनीतिक भूचाल, CM Manohar Lal Khattar ने दिया इस्तीफा
- भारत में लागू हुआ CAA, अब इन्हें मिलेगी नागरिकता
- ‘संसद में भी भगवंत मान…, इन नारों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी आप
- भयानक हादसा! बारातियों से भरी बस पर गिरी हाईटेंशन तार, 4 बाराती जिंदा जले
- Shehnaz Gill के पिता को पाक से आई ‘थ्रेट कॉल’ पर पुलिस का बड़ा खुलासा
- मुश्किल में SBI! Supreme Court ने बैंक को इस काम के लिए दिया सिर्फ एक दिन का समय
——————————————————
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel