Prabhat Times


Amritsar अमृतसर।
(Amritsar nri firing case usa jalandhar connection) अमृतसर में एनआरआई सुखचेन सिंह को घर में घुसकर गोली मारने का मामला पुलिस ने ट्रेस कर लिया है।

वारदात में यू.एस.ए. और जालंधर क्नेक्शन सामने आया है।

पुलिस ने खुलासा किया है कि एनआरआई पर हमला उसके पहली पत्नी के मायके परिवार के यूएसए बैठे सदस्यों ने जालंधर और कपूरथला के शूटरों को सुपारी देकर करवाया था।

वारदात करने वालों के पहचान कर ली गई है। एक शूटर जालंधर तथा दूसरा शूटर कपूरथला का रहने वाला है।

पुलिस द्वारा सुखचैन सिंह पर फायरिंग मामले में 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

बता दें कि बीते दिन अमृतसर में यू.एस.ए. से आए एनआरआई सुखचैन सिंह को घर में घुसकर दो शूटरों ने गोली मार दी।

सुखचैन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

वारदात को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी गौरव यादव द्वारा स्पेशल डीजीपी राजेन्द्र ढोके की सुपरविजऩ में वारदात ट्रेस करने के लिए टीमें गठित की।

पुलिस ने वारदात 24 घण्टे से पहले ही ट्रेस कर ली है।

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर रणजीत ढिल्लों ने खुलासा किया कि सुखचैन सिंह पर फायरिंग उसकी पहली पत्नी के यू.एस.ए. में रहते भाई, बहनौई ने सुपारी देकर करवाई थी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान शूटरों की पहचान सुखविन्द्र उर्फ सुक्खा वासी कपूरथला, तथा गुरकीरत वासी गांव बरेटे, जालंधर के रूप में हुई।

जांच में खुलासा हुआ कि दोनो शूटरों को सुखचैन की पहली पत्नी के यूएसए में रहते भाई और सांडू एसपी सिंह ने लवदीप के ज़रिए पंजाब में दोनो शूटरों से संपर्क किया।

पुलिस कमिशनर के मुताबिक फिलहाल ये तो खुलासा नहीं हुआ कि सुपारी किलिंग के लिए कितने रूपए तय हुए थे, लेकिन दोनो शूटरों के अकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर की डिटेल मिली है।

वारदात के तुरंत बाद दोनो को 25 हज़ार रूपए अकाउंट ट्रांसफर हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुखचैन की पहली पत्नी के पिता को भी अरेस्ट किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो शूटर अमृतसर के होटल में 22 और 23 की रात रहे। होटल में दोनो ने कोई आईडी वगैरह प्रूफ नहीं दिया।

इस मामले में होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1