Prabhat Times
चंडीगढ़। (amritpal singh arrest bhagwant mann punjab police) पंजाब पुलिस ने रविवार की सुबह भगोड़े अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने की कोशिश कर रहे थे, हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया है.
सीएम ने कहा कि हम चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन नहीं चाहते थे कि कोई खून खराबा हो या गोलीबारी हो.
भगवंत मान ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को खराब की कुछ लोगों द्वारा कोशिश की जा रही थी. जैसे ही हमें उनकी गतिविधियों की सूचना मिली तो हमने एक्शन लिया.
कुछ लोग पकड़े गए और कुछ लोग नहीं पकड़े गए. सीएम ने कहा कि अगर चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई खून खराबा हो या गोली चले.
भगवंत मान ने आगे कहा कि इससे पहले अजनाला में पुलिस थाने के सामने पालकी साहब जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी रहती है, कुछ लोग लेकर आ गए थे और उसे ढाल बनाकर थाने के अंदर चले गए थे.
उस दिन भी डीजीपी को निर्देश दिए थे कि चाहे कुछ भी हो जाए गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा को और उनके सम्मान में कोई आंच नहीं आनी चाहिए. ना हमने कोई वाटर कैनन यूज़ किया और ना ही कोई कंकड़ पत्थर चला.
हालांकि कुछ पुलिस जवान जख्मी जरूर हुए. गुरु ग्रंथ साहिब की इज्जत और सम्मान जो लोगों के मन में हैं उसके लिए हम कुछ भी करेंगे. पंजाब पुलिस की बहुत तारीफ हुई कि उन्होंने बहुत संयम से स्थिति को कंट्रोल किया.
18 मार्च से अमृतपाल को ढूंढ़ रहे थे: मान
पंजाब सीएम ने कहा कि हम 18 मार्च से अमृतपाल को ढूंढ़ रहे थे. पुलिस ने बड़ी संयम के साथ काम किया और सूचना मिलते ही एक्शन लिया. अमृतपाल 35 दिन से फरार था.
इस दौरान पंजाब में अमन-शांति कायम रही. हम एजेंडा पॉलिटिक्स नहीं करते हैं. पंजाब के भाईचारे पर हम आंच नहीं आने देंगे.
इस दौरान सीएम ने कहा कि पंजाब के लोगों ने काले दिन देखे हैं, अब वैसी स्थिति नहीं होगी. अब पंजाब देश को लीड करेगा.
पूरी रात सो नहीं पाया: भगवंत मान
इसके अलावा भगंवत मान ने कहा कि प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा हमारा फर्ज है. ये हम निभाते रहेंगे.
मान ने बताया कि वो पूरी रात सो नहीं पाए क्योंकि पुलिस के ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे.
उन्होंने कहा, “मैं पूरी रात नहीं सोया. मैं हर 15 मिनट, आधा घंटे में पूछता रहता था. मैं नहीं चाहता था कि खून खराबा हो. लॉ एंड ऑर्डर खराब हो, लेकिन कोई बात नहीं साढ़े तीन करोड़ लोगों की नींद के लिए अपनी नींद गंवानी पड़े तो वो महंगी नहीं है.”
देखें वीडियो
'आप' सरकार जनता की सुरक्षा और अमन कानून के लिए काम कर रही है और यह हमारी ज़िम्मेदारी व फर्ज़ भी है… @ArvindKejriwal pic.twitter.com/oOB9eKVlzt
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) April 23, 2023
Click Here
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- Prabhat Times News Impact : कुंभकर्णीय नींद से जागा Mandi Board, सब्जी मंडी, मकसूदां में गिराए अवैध शैड्स
- Jalandhar Lok Sabha By-Election : सीनीयर लीडर vs यूथ लीडर! ऐसे कैसे जीतेगी BJP चुनाव?
- चीन को पछाड़ कर भारत इस काम में बना नंबर वन
- जालंधर की सब्जी मंडी, मकसूदां में रातों रात बन गए अवैध शैड्स, ‘आप’ नेताओं की मिलीभगत की चर्चा!
- Jalandhar Lok Sabha By-Election : BJP कैंडीडेट इन्द्र इकबाल अटवाल ने नामांकण भरा
- माफिया डॉन Atiq Ahmed केस में सामने आया Lawrence Bishnoi क्नेक्शन!
- Bollywood का गंदा चेहरा! Sex Racket चला रही थी मशहूर डायरेक्टर-एक्ट्रेस Aarti Mittal
- Bathinda Military Firing Case में बड़ा खुलासा, कातिल अरेस्ट, ये है हत्याकांड की वजह
- 1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, इस बार इतने दिन चलेगी यात्रा
- बंद होने जा रहा है the Kapil Sharma Show, जानें वजह
- GST नियम में बड़ा बदलाव, इन कारोबारियों पर होगा असर
- गर्मी से मिलेगी राहत! पूरे पंजाब में इतने दिन बारिश का अलर्ट
- CBI के निशाने पर Arvind Kejriwal, इस मामले में होगी पूछताछ
- पंजाब के CM Bhagwant Mann ने इस वर्ग के लिए किया बड़ा ऐलान