Prabhat Times
नई दिल्ली। जल्द ही चेक-इन बैग के बिना हवाई सफर करने वाले यात्रियों को सस्ता हवाई टिकट (Air Ticket) मिलेगा। घरेलू हवाई सफर में बिना चेक इन बैग के सफर करने पर यात्रा सस्ती हो सकती है। केबिन बैगेज के साथ सफर करने वाले यात्रियों के एयरलाइन कंपनियां कम किराये का विकल्प दे रही हैं। ये अधिकतम 200 रुपये तक कम हो सकता है। ये चेक इन बैगेज के न्यूनतम लेवल से भी कम है जिसमें किराया शामिल है।
अभी 15 किलो चेक इन बैग के लिए कंपनिया 200 रुपये तक चार्ज करती आई हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अब इस प्रतिबंध को हटा दिया है जिसके कारण कंपनियां अब सस्ती घरेलू हवाई टिकट ऑफर कर सकती है। हालांकि, ये चार्ज तभी काम कर सकता है जब फ्लाइट महामारी से पहले वाले स्तर पर पहुंच जाएं।
अधिकारी के मुताबिक सस्ती हवाई टिकट 200 रुपये तक सस्ती कंपनियां ऑफर कर सकती है। अब प्रतिबंध हटने के बाद  कंपनियां केबिन बैग के जरिये सस्ती हवाई टिकट दे सकती हैं। बीते साल मार्च में दो महीने घरेलू उड़ान लॉकडाउन के कारण निलंबित रही।
लॉकडाउन के बाद  25 मई 2020  घरेलू उड़ाने फिर से शुरू हुई थी। तब एविएशन मिनिस्ट्री ने कंपनियों के लिए किराये का बैंड बनाया। जब किराये का  बैंड बनाया गया, तब घरेलू उड़ानों पर लाइट फेयर लगाए गए।
गुरुवार को डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ऑर्डर पास किया जिसमें उन्होंने कहा कि एयरलाइंस कंपनियां सुनिश्चित करें कि लाइट फेयर और एयरपोर्ट पर चेक इन बैग के साथ सफर करने वाले यात्रियों को चार्जेस उचित लगाए जाएं।

ये भी पढ़ें