Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (air india flight from hong kong to delhi caught fire) दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा देखने को मिला है. जहां, हांगकांग से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली एयर इंडिया के विमान में आग लग गई.
बताया जा रहा है कि यह आग विमान के सहायक विद्युत इकाई में लगी थी. राहत की बात रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. चालक दल के सदस्य भी सुरक्षित हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद ऑक्सिलरी पावर यूनिट में हल्की आग लग गई. घटना डिसएंबार्किंग के दौरान हुई.
विमानन कंपनी ने इसकी पुष्टि की है. एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि यात्री उतरना शुरू कर चुके थे.
सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU को ऑटोमेटिकिली बंद कर दिया गया था. विमान को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं.
कंपनी ने कहा है कि फिलहाल विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. घटना के बारे में नियामक एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है.
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट