Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(air india flight ai 807 fire delhi bengaluru flight) दिल्ली से उड़ान भरते ही शुक्रवार शाम को एअर इंडिया (Air India) के एक विमान में अचानक आग की चेतावनी देने वाले उपकरण बजने से हड़कंप मच गया.

एअर इंडिया फ्लाइट नंबर AI-807 को तत्काल पायलट ने वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) की तरफ मोड़ दिया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी है.

जांच के दौरान विमान में हल्की आग लगने की बात सामने आई है. विमान में 175 पैसेंजर सवार थे.

क्या बताया है एयरपोर्ट अधिकारियों ने

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के अधिकारियों के हवाले से इस घटना की पुष्टि की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार शाम को एअर इंडिया फ्लाइट नंबर AI-807 ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से उड़ान भरी थी.

उड़ान भरने से पहले विमान का पूरी तरह सिक्योरिटी और तकनीकी चेकअप किया गया था.

चेकअप में विमान में कोई खराबी नहीं निकली थी.

विमान ने शुक्रवार शाम को 175 पैसेंजर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी.

उड़ान भरते ही पायलट के पास लगे फायर सिग्नल्स चेतावनी देने लगे.

पायलट ने विमान को मोड़ते हुए इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की इजाजत दे दी.

इसके बाद पायलट ने शाम 6.38 बजे विमान को दोबारा दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया है.

एयरकंडीशनिंग यूनिट में लगी थी आग

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के तत्काल बाद उसमें सवाल 175 यात्रियों को नीचे उतारकर मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया.

इसके बाद फिर से विमान की पूरी जांच की गई. इस जांच में विमान की एयरकंडीशनिंग यूनिट में हल्की आग लगने की बात सामने आई है. विमान की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं.

DGCA को दी गई है घटना की जानकारी

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है.

DGCA की तरफ से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि उसकी तरफ से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी. विमान का सेफ्टी ऑडिट भी कराया जा सकता है.

—————————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————–

अरविंद केजरीवाल, सीएम भगवंत मान ने मंदिर में टेका माथा, वीडियो

————————————————————–

मां का जागरण… अरे द्वारपालों… कन्हैया से कह दो…देखें वीडियो

———————————————————

ईरान में आसामान से बरसने लगी मछलियां, देखें वीडियो

———————————————————–

चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा, देखें वीडियो

—————————————————-

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1