Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। पीएसपीसीएल की वेस्ट डिवीज़न जालंधर के अडीशनल एसआई जसविंदर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को निपटारा निर्धारित समयावधि में किया जाए और साथ ही बिजली आपूर्ति निर्विघ्न जारी रहे।

वेस्ट डिवीज़न के अडीशनल एसई जसविंदर सिंह ने बीते दिन चार्ज संभाला। इससे पहले श्री जसविंदर सिंह ए.पी.डी.आर.पी. जालंधर में बतौर अडीशनल एस.ई. सेवाएं निभा रहे थे। उन्होनें 4 नवंबर को वेस्ट डिवीज़न जालंधऱ का चार्ज संभाला।

इंजीनियर जसविंदर सिंह द्वारा वेस्ट डिवीज़न जालंधर के अधीन आते उप मंडल दफ्तर सिविल लाईन सब डिवीज़न, मकसूदां सब डिवीज़न, माईं हीरां गेट सब डिवीज़न तथा पटेल चौक सब डिवीज़न के एस.डीओ. के साथ मीटिंग करके उपभोक्ताओँ की शिकायतों का तुरंत निपटारा और निर्विघ्न सप्लाई संबंधी निर्देश जारी किए।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel