Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(achievers fielded women from prestigious families in the election) जिमखाना क्लब चुनावों अचीवर्स ग्रुप की गतिविधियां लगातार तेज होती जा रही हैं।

एक और जहां प्रोग्रेसिव संभवतः किसी न किसी बात को लेकर असमंजस में दिख रहा है तो वहीं अचीवर्स द्वारा एक के बाद एक बड़ा दांव खेला जा रहा है।

दिन रात बैठकों के सिलसिले के साथ अचीवर्स द्वारा केंडीडेट का चयन भी बेहद ही सोच समझ कर किया जा रहा है।

इसका उदाहरण ये है कि आज अचीवर्स ग्रुप द्वारा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए शहर के प्रतिष्ठित घरानों से संबंधित शालिनी कालड़ा तथा विन्नी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।

बता दें कि शालिनी कालड़ा और विन्नी शर्मा इससे पहले कभी जिमखाना पॉलिटिक्स में सक्रिय नहीं रही।

शालिनी कालड़ा के जालंधर के फगवाड़ा गेट में स्थित मृदु सेल्ज़ कार्पोरेशन के असीम कालड़ा की पत्नी हैं और विन्नी शर्मा जालंधर के बोपाराए स्पोर्टस के विनोद शर्मा की बेटी हैं।

जिमखाना चुनाव के लिए मतदान 10 मार्च को होने तय हैं। एक और जहां अभी तक प्रोग्रेसिव ने नामांकन नहीं भरे हैं, वहीं अचीवर्स द्वारा अपने पत्ते खोल दिए गए हैं।

ऑनरेरी सैक्रेटरी तरूण सिक्का, अचीवर्स ग्रुप की तरफ से ऑनरेरी सैक्रेटरी के पद के लिए तरूण सिक्का, जॉइंट सैक्रेटरी के लिए सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए सौरभ खुल्लर तथा कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नितिन बहल, मुकेश पुरी मोनू, अतुल तलवाड़, हरप्रीत गोल्डी, एमबी बाल, करण अग्रवाल अन्यों ने अपने नामांकण दाखिल कर चुके हैं।

अचीवर्स द्वारा चुनाव प्रचार अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अचीवर्स की सरगर्मी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।

चुनाव तिथि घोषित होने के दौरान असमंजस में रहा ग्रुप अब तेजी से उभर चुका है। मौजूदा हालात के मुताबिक चुनाव मैदान में प्रोग्रेसिव को कड़ी चुनौती बन कर उभर रहा है।

क्लब पॉलिटिक्स में युवा आगे आएं – तरूण सिक्का

कार्यकारी पद के लिए शालिनी कालड़ा और विन्नी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर अचीवर्स के तरूण सिक्का ने कहा क्लब को सैकेंड होम कहा जाता है।

लेकिन क्लब प्रशासन में महिलाओँ की मौजूदगी कम दिखी है। इसलिए अचीवर्स द्वारा महिलाओं और युवा चेहरों उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।

तरूण सिक्का ने कहा कि आने वाले समय में क्लब पॉलिटिक्स में नारी शक्ति की भूमिका भी अहम रहेगी। तरूण सिक्का ने क्लब सदस्यों से सहयोग की अपील की है।

———————————————————————–

वीडियो – संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

————————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1