Prabhat Times
जालंधर। (Achievers Group filed nomination gymkhana club election) जिमखाना क्लब चुनावों के लिए अचीवर्स ग्रुप भी एक्टिव हो गया है। चुनावी रणनीति तैयार करने के पश्चात आज अचीवर्स ग्रुप द्वारा सुबह डेरा बाबा मुराद शाह जी के दरबार में माथा टेकने के पश्चात जिमखाना क्लब पहुंच कर उम्मीदवारों द्वारा नामांकण दाखिल किए गए।
प्रसिद्ध उद्योगपति और अचीवर्स ग्रुप के नितिन कोहली के नेतृत्व मे आज ग्रुप के सचिव पद के उम्मीदवार तरूण सिक्का, जूनियर वाईस प्रैज़ीडैंट के उम्मीदवार अमित कुकरेजा, सौरभ खुल्लर, राजू विर्क तथा कार्यकारी सदस्य पद के उम्मीदवार नितिन बहल, हरप्रीत गोल्डी, अतुल तलवाड़, मोहिन्द्र सिंह, नरेश बाठला तथा पकंज मनकोटिया अपने समर्थकों के साथ सबसे डेरा बाबा मुराद शाह जी के दरबार मे हाज़िरी लगवाई। इसके पश्चात अचीवर्स ग्रुप के सभी उम्मीदवारो ने अपने नामाकंण दाखिल किए।
सचिव पद पर चुनाव लड़ रहे तरूण सिक्का का कहना है कि वे विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। क्लब में जो डिवेल्पमैंट हुई है, सबके सामने हैं। तरूण सिक्का ने कहा कि उनकी टीम द्वारा कोविड महामारी के दौरान भी क्लब के विकास कार्य नहीं रूकने दिए। अचीवर्स ग्रुप द्वारा क्लब सदस्यों से सहयोग की अपील की है।
इस मौके पर उनके साथ डाक्टर एम.एस. भुटानी, डाक्टर सतिन्द्र बजाज, डाक्टर अनिरूद्ध कपूर, अनिल कालिया, बृज बहल, रोहित गुप्ता, चिराग महाजन, अमित चड्डा, वरूण चड्डा, समित चोपड़ा, एडवोकेट गौरव अग्रवाल, प्रिंसपाल सिंह, जसकरण सिंह, निमित सोनी, मनवीर सिंह, निखिल सिक्का, अरविंद अबरोल, ए.के. कुंद्रा, रमेश बहल, एस.के. कुकरेजा, रिशब अबरोल, विशाल खन्ना, पकंज चड्डा, अजय अग्रवाल, विशाल कपूर, डाक्टर बजाज, टी.आर. बजाज, मनमोहन सिंह, संजय चोपड़ा, बिन्नी जुनेजा, प्रितपाल सिंह, अजय कुमार, सुखदीप सिंह, सुरिन्द्र खुल्लर, विजय खुल्लर, वरिन्द्र खुल्लर, डाक्टर शमसेर सिंह, एडवोकेट कालड़ा, सन्नी सपरा, जसकरण सींह, रमनीक नागपाल, करण कोहली, त्रिलोक शर्मा, पुनीत सिक्का, ध्रुव गुप्ता, राकेश चोहान, मनदीप गुजराल, मनजीत, रॉबिन, साहिब गुजराल, पी.एस. बिंद्रा, संजीव शर्मा, राहुल, सन्नी नंदा, संदीप सुनेजा, वरूण तलवाड़, एडवोकेट सुमनदीप सिंह, मोहिन्द्रपाल मनकोटिया, विशाल सेखड़ी, रितेश पुरी, सुनील हांडा, अनिल मोंगा, संजीव गुप्ता, शिव सोढ़ी, संजीव ओहरी, संदीप सिक्का, दिनेश मल्हौत्रा, मनीष सिक्का, तनुज ओहरी, राजेश मोंगा, अश्वनी पुरी सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद रहे।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- विशेषज्ञों ने किया एलर्ट, ये है Omicron वेरिएंट के लक्षण, इन बातों का रखें ध्यान
- बड़ी खबर! पुलिस वर्दी में आए लुटेरों ने HDFC Bank से डेढ मिनट में लाखों लूटे
- Omicron का प्रकोप! इस देश में Lockdown का ऐलान, भारत में भी बढ़ी सख्ती
- Congress के हुए पंजाब के ये मशहूर पंजाबी सिंगर
- वेब सीरीज़ Mirzapur फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- जालंधर की इस पुलिस चौकी के इंचार्ज और सिपाही ने किया ये गल्त काम
- NRI’s Alert! भारत में Entry के लिए ये होंगी शर्तें
- यात्री ध्यान दें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे Train में सफर