Prabhat Times
रूपनगर। (aap patiala rural mla balbir singh gets 3 year jail) पटियाला देहात से आम आदमी पार्टी विधायक बलबीर सिंह को लेकर बड़ी खबर आई है। उन्हे झगड़े के मामले में रुपनगर की एक अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
विधायक के अलावा उनकी पत्नी सुरिंदर कौर सैनी, बेटे राहुल, एक अन्य दोषी परमिंदर सिंह को भी तीन वर्ष कारावास का दंड सुनाया गया है।
विधायक और उनके स्वजनों को दंड चीफ ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट रवि इंदर सिंह की अदालत ने सुनाया है। हालांकि बाद में बलबीर सिंह को स्वजनों समेत कोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई।
विधायक बलबीर सिंह की साली रूपिंदर कौर और उनके पति सेवानिवृत विंग कमांडर मेवा सिंह शिकायतकर्ता हैं।
इस मामले में अदालत ने क्रास केस में शिकायतकर्ता को बरी कर दिया गया है। झगड़ा चमकौर साहिब के गांव टप्परियां दयाल सिंह में जमीन के पानी को लेकर हुआ था।
Subscribe YouTube Channel