Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (aap will not have alliance with anyone in delhi assembly election 2025) अरविंद केजरीवाल ने INDI गठबंधन यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस को तगड़ा झटका दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली चुनाव में किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन पर कुछ नहीं कहा था.

हालांकि, आम आदमी पार्टी के कई नेता हरियाणा चुनाव के बाद कहा था कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा.

आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके देख चुकी है.

उसे गठबंधन का कोई फायदा नहीं मिला था. वहीं, हरियाणा में भी कांग्रेस का सीटों के झगड़े को लेकर गठबंधन नहीं हो सका था.

हालांकि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, इसके संकेत तो हरियाणा चुनाव के वक्त ही मिल गए थे.

जब सीटों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मामला फंसा था, तभी आम आदमी पार्टी के कई नेता ने कह दिया था कि दिल्ली में कांग्रेस संग गठबंधन नहीं होगा.

आज जब अरविंद केजरीवाल ने स्थिति स्पष्ट कर दिया कि आम आदमी पार्टी का किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जब मुझे लगा कि दिल्ली में गैंगस्टर्स का राज हो गया है, खुलेआम गोलीबारी हो रही है, तो मुझसे रहा नहीं गया। मैंने दिल्ली की स्थिति पर आवाज उठाई।

पूरी दिल्ली में आज बिजनेसमैन डर के माहौल में जी रहा है।

‘मुझ पर हमला कराया गया’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली में बढ़ रहे अपराध पर आवाज उठाई। दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास है।

मुझे लगा कि वो मेरी बात सुनकर कुछ कदम उठाएंगे। लेकिन कल बीजेपी ने मुझपर हमला कराया। मेरे ऊपर लिक्विड फेंका गया।

‘नरेश बालियान गैंगस्टर्स के विक्टिम’

आप प्रमुख ने विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमारे विधायक को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि नरेश बालियान गैंगस्टर कपिल सांगवान के विक्टिम हैं।

उन्होंने दिल्ली पुलिस से उन्होंने इसकी शिकायत भी की और कार्रवाई की मांग की।

नरेश बालियान ने पुलिस को बताया था कि गैंगस्टर उन्हें धमकियां दे रहा है।

‘हिम्मत है गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करें’

केजरीवाल ने कहा कि नरेश बालियान की गिरफ्तारी से अमित शाह ने दिल्ली की जनता को संदेश दिया है कि अगर कोई कंम्लेन करेगा तो उसके खिलाफ ही ऐक्शन हो जाएगा।

इसके साथ अमित शाह ने गैंगस्टर्स को ये संदेश दिया कि अगर कोई उनके खिलाफ कोई शिकायत करेगा तो गृहमंत्रालय उनको बचाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि अगर हिम्मत है तो अमित शाह गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करें।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1