Prabhat Times

नई दिल्ली।  (aap mp sanjay singh alleges ed raids are being conducted at premises of his colleagues) आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई है.

संजय सिंह के मुताबिक, करीबी लोगों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के यहां ईडी ने छापा मारा है.

बता दें कि सांसद संजय सिंह इस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दूसरे दलों के नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली से बाहर गए हुए हैं. इस बीच उनके करीबियों पर शिकंजा कस रहा है.

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है।

ताजा मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम आज बुधवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर पर छापेमारी करने पहुंची है।

इसे लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया कि उनके सहयोगी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के परिसरों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।

आप नेता ने ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, “मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ईडी की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। ईडी ने मुझसे गलती मानी। जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं ये जुर्म की इंतेहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।”

दिल्ली में सियासी घमासान तेज 

आप राज्यसभा सांसद के इस ट्विट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी री-ट्वीट किया है.

उसके बाद से आप नेता के ट्वीट को लेकर सियासी चर्चा का बाजार भी गर्म है और राजनीति चरम पर पहुंच गया है.

सियासी चर्चा होना भी स्वाभाविक है. ऐसा इसलिए कि जिस समय संजय सिंह के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है उस समय वो दिल्ली से बाहर हैं.

AAP नेता के एबसेंस में ED की छापेमारी

बता दें कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ मंगलवार से विपक्षी एका को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई मुहिम की शुरुआत की है.

एक दिन पहले सीएम केजरीवाल कोलकाता पहुंचे और पश्चिम बंगाल की सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने का भरोसा दिया है.

सीएम के साथ संजय सिंह भी हैं. आज आप सांसद संजय सिंह मुंबई में हैं. वह सीएम अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ प्रस्तावित बैठक के दौरान भी मौजूद रहेंगे.

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1