Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(aap government guarantee punjab) पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आप सरकार महिलाओं को 1-1 हजार रुपए प्रति महीने का तोहफा देने वाली है। इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।

इस योजना को 4 चरणों में पूरा किया जाना है, जिसमें 80 लाख के करीब महिलाओं को लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार ने फाइनेंस विभाग को भी फाइल भेज दी है।

चार चरणों को महिलाओं की जरूरत के अनुसार बांटा जाएगा। सबसे पहले एकल महिला यानी कि सिंगल वूमन को ये लाभ मिलने का अनुमान है।

इनमें विधवाएं या तलाकशुदा महिलाएं आदि होंगी। इसके बाद धीरे-धीरे स्कीम का लाभ अन्य महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा।

इस पहले चरण में 1.50 लाख महिलाओं को फायदा दिया जाएगा। जिससे पंजाब पर सीधे तौर पर प्रति माह 15 करोड़ रुपए प्रति माह खर्च बढ़ जाएगा।

वहीं, पंजाब में महिला वोटरों की गिनती की बात करें तो 1.02 करोड़ महिला वोटर हैं, लेकिन इससे सीधे तौर पर तकरीबन 80 लाख महिलाओं को फायदा होने वाला है।

दूसरे चरण में बिना गृहणियों को मिलेगा फायदा

दूसरे चरण में उन महिलाओं को फायदा दिया जाएगा, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं हैं। इनमें गृहणियां शामिल होंगी और 18 साल से अधिक की वे स्टूडेंट्स, जो पढ़ रही हैं।

वहीं, तीसरे चरण में कम इनकम वाली महिलाएं या बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को फायदा देने का विचार है। चौथे चरण में हर महिला को इस स्कीम के साथ जोड़ दिया जाएगा।

स्कीम के पूरी तरह से लागू होते ही तकरीबन 900 करोड़ रुपए प्रति माह का पंजाब सरकार का खर्च बढ़ जाएगा।

महिला-बाल विकास ने भेजी योजना

इस स्कीम की रूपरेखा को महिला एवं बाल विकास विभाग ने तैयार किया है। जिसकी रूपरेखा तैयार कर फाइनेंस विभाग को भेज दी गई है।

जल्द ही ये फाइल हर पहलू की जांच के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दी जाएगी। उनके हस्ताक्षर के साथ ही ये स्कीम पंजाब में लागू हो जाएगी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1